Home Breaking News दीपक की हुईं जया, ढोल नगाड़ों से गुजां मैरिज गार्डन
Breaking Newsखेल

दीपक की हुईं जया, ढोल नगाड़ों से गुजां मैरिज गार्डन

Share
Share

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर और जया भारद्वाज बुधवार को शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। होटल जेपी पैलेस कें परिसर में बरात निकली। क्रीम कलर की शेरवानी और राजस्थानी साफा पहने हुए दीपक चाहर का लुक देखते ही बन रहा था। बरात में बैंड की धुन पर बराती झूम रहे थे। घोड़ी पर सवार दीपक भी थिरकते रहे। वरमाला हुई तो तालियां गूंज उठीं। पीच कलर के लहंगा-चुनरी में जया बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

दीपक और जया की शादी की रस्में मंगलवार को होटल जेपी पैलेस में शुरू हुई थीं। पहले दिन मेहंदी व संगीत की रस्में हुई थीं। बुधवार दोपहर हल्दी की रस्म हुई। पंजाबी गीतों पर रिश्तेदारों के साथ दीपक और जया थिरकते हुए नजर आए। रिश्तेदारों ने दोनों पर फूलों की वर्षा की। शाम 7:30 बजे होटल जेपी पैलेस के परिसर में बरात चढ़ना शुरू हुई। सफेद घोड़ी पर सवार दीपक के बैकड्राप में गुलाबबाड़ की जगह फूलों से सजी बिहारी जी की झांकी थी। सुधीर बैंड द्वारा बजाए जा रहे फिल्मी व पंजाबी गीतों पर बरातियों ने जमकर डांस किया।

दीपक के चचेरे भाई राहुल चाहर ने बरात में खूब डांस किया। बरातियों को नाचते हुए देखकर दीपक भी स्वयं को थिरकने से रोक नहीं सके। घोड़ी पर बैठे-बैठे ही वह डांस करने लगे।

बारात में दीपक के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर, बहन मालती चाहर समेत रिश्तेदार व करीबी मित्र शामिल रहे।

बरात की रिहर्सल 12 दिन पूर्व गोयनका-चाहर क्रिकेट एकेडमी में हुई थी। इसमें बैंड व घोड़ी भी मंगवाई गई थी। वहीं दिल्ली में रिसेप्शन गुरुवार को दिल्ली स्थित होटल आइटीसी मौर्या के कमल महल बैंक्वेट हाल में रिसेप्शन होगा। इसमें भारतीय टीम और आइपीएल टीम चेन्नई सुपर किंगस के खिलाड़ी शामिल होंगे।

See also  ग्रेटर नोएडा :नलकूप विभाग द्वारा गांव तुगलपुर हल्दौना की कुछ गलियों में गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...