Home Breaking News ‘पठान’ के दूसरे गाने में और भी सिजलिंग होंगे दीपिका-शाहरुख, ‘बेशर्म’ विवाद के बीच ‘झूमे जो’ का फर्स्ट लुक जारी
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

‘पठान’ के दूसरे गाने में और भी सिजलिंग होंगे दीपिका-शाहरुख, ‘बेशर्म’ विवाद के बीच ‘झूमे जो’ का फर्स्ट लुक जारी

Share
Share

नई दिल्ली। शाह रुख खान की फिल्म पठान अपने गाने बेशरम रंग को लेकर लगातार विवादों से घिरी हुई है। एक्टर के पुतले जलाने से लेकर फिल्म के बायकॉट तक, पठान कई तरह के उतार- चढ़ाव देख रही है, लेकिन लगता है कि शाह रुख बिल्कुल निडर हैं, क्योंकि अब वह पठान का दूसरा गाना झूमे जो पठान रिलीज करने जा रहे हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने बुधवार को शेयर भी कर दी है।

किंग खान ने लिखा खूबसूरत कैप्शन

शाह रुख खान ने पठान के दूसरे गाने झूमे जो पठान का पोस्टर जारी करते हुए फैंस के लिए एक खूबसूरत कैप्शन लिखा है। एक्टर ने पोस्ट में बताया कि फिल्म का दूसरा गाना 22 दिसंबर को रिलीज हो रहा। उन्होंने लिखा, “झूमे जो पठान…मेरी जान…महफिल ही लुट जाए! सब्र रखिए। कल ठीक 11 बजे। वादा रहा पठान का।”

फर्जी मुठभेड़ मामले में SO समेत 5 दोषियों को उम्रकैद, चार को 5-5 साल की कैद

कव्वाली होगा गाने का अंदाज

पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने हाल ही में झूमे जो पठान को लेकर जानकारी दी थी और बताया कि झूमे जो पठान में फ्यूजन कव्वाली अंदाज देखने को मिलेगा। फिल्म का यह गाना दो दिन बाद 22 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। पिंकविला संग बातचीत में सिद्धार्थ ने कहा, “झूमे जो पठान फिल्म के लीड पठान से जुड़ा हुआ है, जिसे शाह रुख खान ने निभाया है। गाने में सुपर स्पाई पठान के बारे में बताया गया, जिसका शानदार अंदाज एक लत की तरह है। उनकी एनर्जी, वाइब और कॉन्फिडेंस किसी को भी झूमने पर मजबूर कर देगा।”

See also  भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जेवर के मेहंदीपुर गांव में पहुंचे

शाह रुख का धमाकेदार कमबैक

शाह रुख खान आखिरी बार अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म जोरी में नजर आए थे, जिसे आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप साबित हुई। वहीं, अब लगभग चार सालों बाद किंग खान कम बैक कर रहे हैं, और उनकी पहली फिल्म पठान होगी, जो अगले महीने सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पठान को हिट बनाने के लिए शाह रुख पूरी मेहनत कर रहे हैं। बॉडी बनाने से लेकर फिल्म के प्रमोशन तक किंग खान हर पैंतरा आजमा रहे हैं। पठान को यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है, जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को दुनियाभर के कई एक्जॉटिक लोकेशन में शूट किया गया है। स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं। फिल्म 25 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...