Home Breaking News अपने प्रत्याशी के समर्थन में सार्वजनिक सभा को संबोधित करने सिकन्द्राबाद पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

अपने प्रत्याशी के समर्थन में सार्वजनिक सभा को संबोधित करने सिकन्द्राबाद पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Share
Share

अपने प्रत्याशी के समर्थन में सार्वजनिक सभा को संबोधित करने बुलंदशहर के सिकन्द्राबाद विधानसभा क्षेत्र के वैर पहुंचे देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी दलों को जमकर आड़े हाथों लिया, राजनाथ बोले कि मोदी और योगी के नृतत्व में हमने वो कर दिखाया जो विपक्षी दल 70 सालों में नहीं कर सके, राजनाथ बोले कि आज यूपी में आज ऐसी तोप तैयार की जाती हैं जो 500-600 किलोमीटर तक मार करती हैं, राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं किसी भी पीएम को गलत नहीं कहता क्योंकि पीएम व्यक्ति नहीं बल्कि अपने आप मे एक संस्था होता है मगर एक वक्त था जब राजीव गांधी जी कहते थे कि हम दिल्ली से 1 रुपया भेजते हैं तो भ्रष्टाचार के चलते यूपी आते आते उसमें से महज 15 पैसा ही पात्र लोगों तक ही पहुंचता था मगर मोदी जी ने देश में ऐसी व्यवस्था स्थापित की है कि अगर मोदी जी किसानों को 6 हज़ार देते हैं तो पूरा 6 हज़ार रुपया उनकी जेब तक पहुंचता है, जनता को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा कि मैं जब भी वैर आया हूँ यहां के लोगों ने मुझे कभी निराश नहीं किया है और मैं एक बार फिर आपके सामने झोली फैला कर वोट मांग रहा हूँ और उम्मीद करता हूँ कि ये झोली खाली नहीं रहेगी। गौरतलब है कि बुलंदशहर में पहले चरण में मतदान होना है जिसके चलते सभी सियासी दिग्गज अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए सभाओं को संबोधित कर रहे हैं, इसी क्रम में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बुलंदशहर के सिकन्द्राबाद इलाके वैर पहुंचे थे।

See also  जानिए, हाथ से खाना क्यों आपके भोजन का स्वाद बढ़ा देता है?
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...