Home Breaking News दिल्ली कस्टम ने ब्राजील नागरिक को दबोचा, पेट में छुपाकर लाया था 11 करोड़ की कोकीन
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली कस्टम ने ब्राजील नागरिक को दबोचा, पेट में छुपाकर लाया था 11 करोड़ की कोकीन

Share
Share

नई दिल्ली। नई दिल्ली स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक ब्राजील के नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह ब्राजीली नागरिक पेट में छिपाकर कोकेन से भरे कैप्सूल ला रहा था। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित ब्राजील से दुबई और दुबई से नई दिल्ली पहुंचा था।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए ब्राजील  का नागरिक अपने पेट में छिपाकर 85 कैप्सूल ला रहा था। इन कैप्सूलों में करीब 752 ग्राम कोकीन मिला है, जिसकी कीमत लगभग 11.28 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

‘धर्मवीर चौधरी या कोई कुछ कहता है तो ये उसकी निजी राय’, मायावती ने हटाए बसपा के सारे प्रवक्ता

कस्टम अधिकारियों ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया- “खुफिया जानकारी के आधार पर यह पाया गया कि साओ पाउलो हवाई अड्डे (ब्राजील) से दुबई के लिए प्रस्थान करने वाला एक ब्राजीलियाई नागरिक और टी-3, आईजीआई हवाई अड्डे, नई दिल्ली पर पहुंचा है। सूचना मिलने के बाद उसके सामान के एक्स-रे के लिए ग्रीन चैनल की ओर भेज दिया गया था और एक्स-रे में पता चलता कि पैक्स की चिकित्सकीय जांच में शरीर के अंदर कुछ खास सामग्री छिपी हुई पाई गई है।

“चिकित्सा प्रक्रिया से कुल 85 अंडाकार आकार के कैप्सूल की वसूली हुई है, जिसमें कुल 752 ग्राम सफेद चूर्ण पदार्थ था, जिसके नशीले पदार्थों होने का संदेह था। जब इस सामग्री की जांच की गई तो इस पदार्थ की कोकीन के रूप में पुष्टि हुई है।”

NDPS अधिनियम के तहत की कार्रवाई

कास्टम अधिकारियों के अनुसार, 14 मार्च को उक्त यात्री को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 की धारा 43 (बी) और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 43 (ए) के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपित यात्री ने एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 8 के प्रावधानों का उल्लंघन किया है। अभी मामले में आगे की जांच की जा रही है।

See also  पिता की संपत्ति में बेटी मांगती थी हक तो मां को होती थी आपत्ति, गुस्से में आकर गला रेतकर की हत्या; गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...