Home Breaking News ‘दिल्ली में बाढ़ BJP की एक साजिश’, AAP ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर लगाए गंभीर आरोप
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

‘दिल्ली में बाढ़ BJP की एक साजिश’, AAP ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर लगाए गंभीर आरोप

Share
Share

दिल्ली में यमुना का जलस्तर भले ही कम हो रहा है लेकिन अभी भी कई इलाके बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं. कई जगहों पर लोग खुली आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. इस बीच दिल्ली में आई बाढ़ को लेकर राजनीति आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. यमुना में बाढ़ को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली को जानबूझकर डुबाया गया और इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है.

केवल दिल्ली भेजा गया पानी- भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ने कहा, ‘दिल्ली को जानबूझकर डुबाया गया, हथिनीकुंड बैराज से अतिरिक्त पानी केवल दिल्ली भेजा गया.’ सौरभ भारद्वाज का दावा है कि हथिनीकुंड बैराज से केवल दिल्ली के लिए पानी छोड़ा गया जबकि पश्चिमी नहर के लिए कोई पानी नहीं छोड़ा गया. इस पर राजनीति की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट समेत दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण संस्थागत इमारतों को डुबाने की साजिश थी.’

एलजी पर आरोप

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन के नोडल अधिकारी जैसे एलजी के पसंदीदा अधिकारी उनके मंत्री आतिशी का फोन नहीं उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहत शिविरों की हालत खराब है, खाना नहीं है क्योंकि अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ऐसे अधिकारी जो राहत शिविरों का प्रबंधन नहीं कर पा रहे हैं उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

Azam Khan फिर जाएंगे जेल? हेट स्पीच मामले में दोषी ठहराते हुए कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा

सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘कुछ BJP के अनपढ़ लोग कह रहे हैं रेगुलेटर का काम थोड़ी होता है पानी बांटना. अरे तो फिर Regulator होता क्यों है? यही तो काम है उसका। पानी रेगुलेट करना. हथिनी कुंड के Log Book में साफ़ है, कि जब दिल्ली की तरफ़ पानी छोड़ा गया, East West Canal खाली रखे गए.’

See also  सरकारी गोदाम में आग बुझाते वक्त दमकलकर्मी की मौत

संजय सिंह का आरोप

आप सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘हिमाचल, पंजाब, हरियाणा दिल्ली और यूपी पूरी तरह से बाढ़ से प्रभावित हैं. दिल्ली में तीन दिन से बारिश नहीं हुई, फिर बाढ़ का कारण क्या है, इसके पीछे की वजह क्या है. इसका कारण है भाजपा और केंद्र की दिल्ली के प्रति दुर्भावना, दिल्ली को बर्बाद करने की साज़िश, मोदी जी की दिल्ली के प्रति नफ़रत. यह आपदा की स्थिति है, देश के किसी भी हिस्से में आ सकती है. यह प्रायोजित बाढ़ है, प्रायोजित आपदा है. मोदी जी देश को अनाथ छोड़कर फ़्रांस के सैर पर निकल गए जब देश के पांच राज्य बाढ़ की तबाही झेल रहे हैं.’

केजरीवाल ने कही थी ये बात

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बाढ़ की स्थिति पर कहा, ‘ITO बैराज पर 32 में ये 5 गेट बंद हैं. इन्हें हरियाणा सरकार सँभालती है. इनके बंद होने से पानी की निकासी आगे की तरफ़ बाधित हो रही है. नेवी और आर्मी के साथ मिलकर हम इन्हें खोलने की कोशिश कर रहे हैं, शाम को मैं खुद मौक़े पर गया और टीम से बात की. इन गेट के खुलने से पानी का बहाव दिल्ली से आगे की तरफ़ तेज़ी से बढ़ पाएगा.’

इससे पहले शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने कहा था, ‘दिल्ली में तो इन दिनों बारिश हुई नहीं. अभी पूरा पानी हिमाचल प्रदेश और हरियाणा से आ रहा है. यह हमारा लोकल पानी तो है नहीं. इतना पानी हैंडल करने की दिल्ली की कैपेसिटी आज तक नहीं थी. 1978 के बाद पहली बार इतना पानी आया है. यह राजनीति का समय नहीं है, एक दूसरे पर दोष मढ़ने की बजाय सबको मिलकर काम करना चाहिए. मौसम विभाग की तरफ़ से जो सूचना आई है, दिल्ली में कल से फिर बारिश का अंदेशा है. बारिश अगर नहीं आती है, तो एक-दो दिन में सब नॉर्मल हो जाएगा, लेकिन बारिश और आएगी तो फिर देखना पड़ेगा.’

See also  पत्नी ने कहा- कल चलूंगी, आज थक गई हूं, पति ने पीट-पीट कर ले ली जान

गौतम गंभीर का AAP पर निशाना

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज दिल्ली में बाढ़ आ गई है.  यह स्थिति मेरे लिए आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि वर्तमान सरकार ने शहर में बुनियादी ढांचे के निर्माण पर कोई पैसा खर्च नहीं किया है. सीएम ने दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने का वादा किया था.’

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...