Home Breaking News दिल्ली की मेयर का फेसबुक अकाउंट हैक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी जानकारी
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली की मेयर का फेसबुक अकाउंट हैक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी जानकारी

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय ने दावा किया है कि उनका सोशल मीडिया पेज हैक कर लिया गया है। यही नहीं उन्होंने ये भी बताया है कि वह अपने सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी बीते कुछ दिनों से नहीं कर पा रही हैं।

शैली ओबेरॉय ने यह दावा शुक्रवार को किया था। उन्होंने ये भी बताया कि उनके सोशल मीडिया पेज को रिकवर करने की कोशिश की जा रही है और उम्मीद है कि यह जल्द ही ठीक हो जाएगा।

गौरतलब है कि हैकर्स ने डॉ. शैली ओबेरॉय के फेसबुक अकाउंट का प्रोफाइल फोटो बदलकर अश्लील तस्वीर लगा दी है।

एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

इस बारे में शैली ओबेरॉय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यह पोस्ट आप लोगों की जानकारी के लिए है कि मैं अपना फेसबुक पेज कुछ दिन से एक्सेस नहीं कर पा रही हूं, इसे हैक कर लिया गया है। हम इसे जल्द से जल्द रिकवर करने का प्रयास कर रहे हैं। अगर मेरे पेज से कोई अजीब गतिविधि हो तो सावधान रहें।’

See also  आफताब ने आरी से ही किए थे श्रद्धा के 35 टुकड़े, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...