नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय ने दावा किया है कि उनका सोशल मीडिया पेज हैक कर लिया गया है। यही नहीं उन्होंने ये भी बताया है कि वह अपने सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी बीते कुछ दिनों से नहीं कर पा रही हैं।
शैली ओबेरॉय ने यह दावा शुक्रवार को किया था। उन्होंने ये भी बताया कि उनके सोशल मीडिया पेज को रिकवर करने की कोशिश की जा रही है और उम्मीद है कि यह जल्द ही ठीक हो जाएगा।
गौरतलब है कि हैकर्स ने डॉ. शैली ओबेरॉय के फेसबुक अकाउंट का प्रोफाइल फोटो बदलकर अश्लील तस्वीर लगा दी है।
एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
इस बारे में शैली ओबेरॉय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यह पोस्ट आप लोगों की जानकारी के लिए है कि मैं अपना फेसबुक पेज कुछ दिन से एक्सेस नहीं कर पा रही हूं, इसे हैक कर लिया गया है। हम इसे जल्द से जल्द रिकवर करने का प्रयास कर रहे हैं। अगर मेरे पेज से कोई अजीब गतिविधि हो तो सावधान रहें।’