Home Breaking News Delhi-NCR Bomb Threat: जिहाद की आग हमारे दिलों में है… हम आग बन गए; पढ़ें धमकी भरे मेल में और क्या-क्या लिखा
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

Delhi-NCR Bomb Threat: जिहाद की आग हमारे दिलों में है… हम आग बन गए; पढ़ें धमकी भरे मेल में और क्या-क्या लिखा

Share
Share

नई दिल्ली। जो मेल दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों को उपद्रवी तत्वों ने भेजा है, उसकी भाषा धार्मिक उन्माद को प्रेरित करती है। सीधे तौर पर लोगों में दहशत पैदा करने की कोशिश की गई है। मेल में स्कूलों में विस्फोटक होने का गलत दावा किया गया है। पुलिस ने इन धमकी भरे इमेल को फर्जी बताया है।

मेल में लिखा है, “अल्लाह सुबहान व तआला ने हमें एक मौका दिया है कि विरासत में मिले कुछ लोगों को इस्लाम के दुश्मनों के निवास स्थान में युद्ध के क्षेत्र में शहीद होना होगा। उनके लिए महान शक्तियों के साथ लोहा भेजा है। हमारे हाथों में जो लोहा है वह हमारे दिलों को गले लगाता है। इंशाअल्लाह, हम उसे हवा के माध्यम से भेजेंगे और तुम्हारे घृणित शरीरों को फाड़ देंगे।”

हम अल्लाह की इजाजत से तुम्हारे गले और मुंह फाड़ देंगे, हम तुम्हें आग की लपटों में भेज देंगे, जिसमें तुम पिघल जाओगे। अल्लाह ने काफिरों के लिए आग तय की है। इंशाअल्लाह, उसे अपने चारों ओर देखो और हमेशा के लिए जल जाओ। अल्लाह की इजाजत से धुआं उस बुराई से आसमान में उतरेगा जो आपने पैदा की है। सोचो कि बचपन से तुमने जो भी बुरे काम किए हैं, उनका कोई जवाब नहीं होगा, जिहाद की आग हमारे दिलों में जल गई है, हम यह आग बन गए हैं।”

इसमें उपद्रवी तत्वों ने आगे लिखा, “इंशाअल्लाह जो सिर्फ इसकी अध्यक्षता कर रहे हैं। आपका व्यापार इतना लाभदायक कभी नहीं रहा। इसमें आपकी प्यास शक्ति, पैसा और आनंद रही है। इंशाअल्लाह इनकी छत ले लो। इमारतों को हम तोड़ देंगे और इसके नीचे उन्हें दफना देंगे। अविश्वासियों का यही भाग्य है। हम आपके पैरों के नीचे से आग निकाल देंगे। यह आपका अंतिम आश्रय है।”

See also  रिजर्व बैंक ने खरीदा 3000 Kg सोना, जानिए RBI के पास कितना गोल्ड

एक आईडी से भेजे गए सभी मेल

एक मेल आईडी (SAWARIM S ) से सभी को मेल भेजे गए हैं। दिल्ली एनसीआर के सभी स्कूलों को भेजे गए मेल में यह कॉमन धमकी दी गई है। विदेश के सर्वर से भेजने के कारण मेल के आईपी एड्रेस का पुलिस पता नहीं लगा पाती है इसलिए मेल भेजने वाले पकड़े नहीं जाते हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...