Home Breaking News दिल्ली पुलिस ने नीरज बवाना के पिता को किया अरेस्ट, देसी पिस्टल और कारतूस बरामद
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली पुलिस ने नीरज बवाना के पिता को किया अरेस्ट, देसी पिस्टल और कारतूस बरामद

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में बुलेट प्रूफ गाड़ी समेत दो कारें भी बरामद हुई हैं। इसके अलावा अवैध रूप से देशी पिस्टल भी मिली है।

बुलेटप्रूफ कार भी की जब्त 

जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता को अवैध रूप से देसी पिस्टल समेत कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने एक बुलेट प्रूफ कार समेत दो कारें भी बरामद की हैं।

दिल्ली समेत कई राज्यों में गैंग चलाता है नीरज बवाना

बता दें कि नीरज बवाना दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब में भी अपना गैंग चलाता है। इस पर हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई मामले दर्ज हैं। पिछले कई महीनों से वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

पिछले दिनों पकड़े गए थे दो शातिर अपराधी

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अनुसार इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद कनाडा के भगोड़े अपराधी अर्शदीप सिंह के सिंडिकेट द्वारा एक व्यवसायी से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलने का मामला सुलझा लिया गया है।

बवाना का रहने वाला है नीरज

दिल्ली के बवाना गांव का रहने वाला नीरज सालों से बतौर गैंगस्टर सक्रिय है। वह बवाना गांव का रहने वाला है, इसलिए वह अपने सरनेम की जगह अपने गांव का नाम लगाता है।

गौगस्टर नीरज बवाना के खिलाफ हत्या, लूट और जान से मारने की धमकी जैसे कई संगीन मामले दिल्ली और अन्य राज्यों में दर्ज हैं। नीरज जेल में रहकर ही अपना गैंग चला रहा है। उसका इशारा मिलते ही गैंग से जुड़े लोग हत्या की वारदात को अंजाम दे देते हैं।

See also  दिल्ली में डबल मर्डर, शहादरा में लूटपाट के बाद सास-बहू की चाकू घोपकर हत्या
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...