Home Breaking News दिल्ली पुलिस ने फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी का किया भंडाफोड़, 250 से ज्यादा लोगों से ठगी करने के मामले में 7 गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली पुलिस ने फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी का किया भंडाफोड़, 250 से ज्यादा लोगों से ठगी करने के मामले में 7 गिरफ्तार

Share
Share

नई दिल्ली। द्वारका जिले की साइबर सेल ने फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी का भंडाफोड़ किया है। इसमें सात आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने का लालच देकर रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर रकम वसूलते थे। इसके बाद युवाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया जाता था। आरोपित ढाई सौ लोगों से 23 लाख रुपये की ठगी कर चुके हैं। गिरफ्तार आरोपित में करन कुमार, रोहित कश्यप, स्वीटी शर्मा, यसमीन, अंचल, प्रीति व मुस्कान सिंह शामिल हैं। इनके पास से 16 मोबाइल, दो लैपटाप, कई फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद हुए हैं।

द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त हर्षवर्धन ने बताया कि एक महिला ने ठगी की शिकायत साइबर पुलिस से की थी। पीड़ित के मुताबिक मुस्कान नामक महिला ने उसे फोन कर बताया कि एक वेबसाइट की ओर से आपको नौकरी पर रखा गया है। आप भीकाजी कामा प्लेस में कार्यालय पर जाब कंसल्टेंसी के लिए आइए। वहां रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 3500 और 8500 रुपये लिए गए। इसके बाद नियुक्ति पत्र दिया गया। लेकिन दिए गए पते पर जाने पर वहां कुछ नहीं मिला।

मामला दर्ज कर साइबर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर जगदीश कुमार के नेतृत्व में टीम ने छानबीन शुरू कर दी। जांच के दौरान टीम ने मोबाइल नंबर की जांच की। इसके बाद पुलिस ने भीकाजी कामा प्लेस में छापेमारी की। इस दौरान शनसाइन एचआर ग्लोबल सर्विस के नाम से इस फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी का भंडाफोड़ हुआ।

पुराने विवाद में युवक को पीटा

कालिंदी कुंज इलाके में नोएडा से घर लौट रहे युवक को दो लोगों ने पुराने विवाद में पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, जैतपुर एक्सटेंशन निवासी प्रमोद कुमार सिंह (44) नोएडा स्थित एक निजी कंपनी में जनरल मैनेजर हैं। शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे वे बाइक पर नोएडा से घर लौट रहे थे।

See also  खिताब जीतते ही KKR पर हुई पैसों की बारिश, प्राइज मनी में मिले इतने करोड़ रुपये; SRH भी हुई मालामाल

जैतपुर एक्सटेंशन पार्ट-2 स्थित 33 फुटा रोड के पास पहले से मौजूद सौरभ विहार निवासी कुंदन कुमार व राजन ने उनका रास्ता रोक लिया। वे प्रमोद पर उनकी शिकायत करने का आरोप लगाने लगे। आरोपितों ने प्रमोद से कहा कि उन्होंने सिलेंडर के पुर्जे चुराने की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है। इतना कहकर वे पीड़ित पर टूट पड़े। आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए प्रमोद को पीटकर घायल कर दिया।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...