Home Breaking News दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के ASI यूनुस खान की संदिग्ध हालत में मौत, घर के अंदर मिली लाश
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के ASI यूनुस खान की संदिग्ध हालत में मौत, घर के अंदर मिली लाश

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली में एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में जुट गई है। मृतक के शरीर पर भी चोट के निशान नहीं है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली पुलिस के एएसआई यूनुस खान का मिरदर्ड रोड स्थित अपने घर पर शव मिला। उनके शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं थी। कमला मार्केट क्राइम ब्रांच में तैनात यूनुस के परिवार में 2 पत्नियां और 10 बच्चे हैं।

सराय रोहिल्ला में युवक की पीट-पीटकर हत्या

पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि पुलिस को रिलैक्सो वाली गली, शहजाद बाग में एक युवक के शव पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उसके शरीर पर चोट के निशान थे। मृतक की पहचान बाद में इजहार के रूप में हुई। वह टेंट वाली मस्जिद, शहजाद बाग में रहता था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इजहार सुबह करीब चार बजे फैक्ट्री नंबर- 308/6, ओल्ड रोहतक रोड, शहजाद बाग में घुसा था। इस दौरान फैक्ट्री के कर्मचारियों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।

See also  पड़ोसियों के लिए इफ्तार बना रहा था भारतीय दंपति, तभी इमारत में लग गई आग, हुई मौत
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...