Home Breaking News दिल्ली पुलिस ने 2 विधायकों को हिरासत में लिया, AAP का बड़ा दावा; BJP पर भी आरोप
Breaking Newsअपराधदिल्लीराजनीतिराज्‍य

दिल्ली पुलिस ने 2 विधायकों को हिरासत में लिया, AAP का बड़ा दावा; BJP पर भी आरोप

Share
Share

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने दावा किया है कि पुलिस ने उसके दो विधायकों जरनैल सिंह और हाजी युनूस को हिरासत में लेने का दावा किया। पार्टी ने कहा कि दिल्ली सरकार के ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान में हिस्सा ले रहे कई वालंटियर्स को भी डिटेन किया गया है।

आप ने आरोप लगाया कि बीजेपी पुलिस की मदद से दिल्ली में प्रदूषण रोकने के उनके प्रयासों को रोकना चाह रही है। आप के इन आरोपों पर दिल्ली पुलिस या बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान का उद्देश्य ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट के दौरान गाड़ी को बंद करने को लेकर जागरुकता फैलाना है।

आप के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया- प्रदूषण से क्यों है भाजपाइयों को प्यार? राजनीति में भाजपा हर दिन नए स्तर पर गिर जाती है। AAP के प्रदुषण रोकने के प्रयास को भाजपा पुलिस की मदद से कुचल रही है। आप विधायक जरनैल सिंह और हाजी यूनुस को जागरूकता फैलाने के जुर्म में भाजपा की पुलिस ने डिटेन किया। इससे शर्मनाक और क्या होगा?

दिल्ली पुलिस ने मुझे हिरासत में लियाः जरनैल सिंह

तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह ने पोस्ट किया- प्रदूषण के विरुद्ध रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ मुहिम को रोक कर दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल साथियों के साथ तिलक नगर थाने में हूं।

गोकुलपुरी चौराहे से लिया गया हिरासत में: हाजी युनूस

वहीं,मुस्तफाबाद से विधायक हाजी युनूस ने कहा कि उन्हें गोकुलपुरी के पास पुलिस ने डिटेन कया। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान को रोकने के बाद दिल्ली पुलिस ने मुझे गोकलपुरी चौराहे से हिरासत में लिया है। फिलहाल मैं अपने दोस्तों के साथ पुलिस स्टेशन में हूं।

See also  कानपुर: पोस्टमॉर्टम हाउस पर तांत्रिक की साधना, मुर्दे के बगल में लेटकर जिंदा...
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...