Home Breaking News प्रगति मैदान टनल लूट मामले में दिल्ली पुलिस ने दाखिल की 1440 पन्नों की चार्जशीट, 11 आरोपियों के खिलाफ होगी सुनवाई
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

प्रगति मैदान टनल लूट मामले में दिल्ली पुलिस ने दाखिल की 1440 पन्नों की चार्जशीट, 11 आरोपियों के खिलाफ होगी सुनवाई

Share
Share

दिल्ली की प्रगति मैदान टनल में हुई लूट के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट फ़ाइल कर दी है. 24 जून 2023 को चांदनी चौक की एक फर्म के डिलेवरी एजेंट से दिनदहाड़े गाड़ी रुकवाकर लूट की गई थी. वारदात वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में हो गई थी कैद. 2 मोटरसाइकिल पर सवार 4 बदमाशों ने हथियारों की नोंक पर इस लूट को अंजाम दिया था.

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. जबकि एक नाबालिग को भी पकड़ा गया था. पटियाला हाउस कोर्ट में करीब 1417 पेज की चार्जशीट फ़ाइल की गई है. क्राइम ब्रांच ने लूट के करीब 25 लाख रुपये बरामद किये हैं.

लूट से पहले दो दिन तक

शुरुआती जांच में सामने आया था कि आरोपियों ने लूट कांड को अंजाम देने से पहले रेकी की थी. इसके बाद लूट को अंजाम दिया. पीड़ित ने लाल किले से गुरुग्राम के लिए टैक्सी बुक की थी. लेकिन जैसे ही टैक्सी प्रगति मैदान टनल से गुजरी, बदमाशों ने इसे रोककर पीड़ित से पैसे लूट लिए.

नोएडा में कुत्ते का पोस्टर हटाने पर महिला की दबंगई! पहले युवक का कॉलर पकड़ा, फिर जड़े थप्पड़…

उस्मान और प्रदीप लूटकांड के मास्टरमाइंड

पुलिस के मुताबिक, उस्मान और प्रदीप इस वारदात के मास्टमाइंड हैं. उस्मान को चांदनी चौक इलाके में नकदी की आवाजाही के बारे में जानकारी थी, क्योंकि वह वहां कई सालों तक एक ई-कॉमर्स कंपनी में कूरियर बॉय के तौर पर काम कर चुका था. उस्मान ने कई बैकों से कर्ज ले रखा था और वह क्रिकेट सट्टेबाजी में भी पैसा हार गया था. ऐसे में उसने कर्ज चुकाने के लिए इस लूट की साजिश रची. इसके बाद टारेगट की पहचान की गई.

See also  शादी के बहाने लेडी डॉक्टर से ठगी:मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को लंदन में डॉक्टर बताकर फ्रॉड किया

उस्मान को जानकारी थी कि चांदनी चौक में कैश ट्रांजेक्शन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होता है. ऐसे में उसने टारगेट की पहचान कर उसकी रेकी शुरू की. शनिवार को उस्मान ने अपने साथियों को बताया कि हरियाणा नंबर की टैक्सी में कैश ले जाया जा रहा है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...