Home Breaking News दिल्ली पुलिस ने न्यूजक्लिक के पूर्व कर्मचारी के केरल स्थित आवास पर मारा छापा, लैपटॉप और फोन जब्त
Breaking Newsराष्ट्रीय

दिल्ली पुलिस ने न्यूजक्लिक के पूर्व कर्मचारी के केरल स्थित आवास पर मारा छापा, लैपटॉप और फोन जब्त

Share
Share

पथानामथिट्टा (केरल)। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार (6 अक्टूबर) केरल के शहर कोडुमोन के पास न्यूजक्लिक की पूर्व कर्मचारी अनुषा पॉल के आवास पर छापेमारी की। दिल्ली पुलिस ने जांच के तहत पॉल का लैपटॉप और फोन जब्त कर लिया है।

दिल्ली पुलिस की तीन सदस्यीय टीम ने उनका बयान दर्ज किया है। पॉल ने संवाददाताओं से कहा कि उनसे न्यूजक्लिक और सीपीआई (M) के साथ उनके जुड़ाव के बारे में पूछताछ की गई। बता दें कि पॉल परिवार के एक करीबी सदस्य के इलाज के लिए केरल में रह रहे थे।

केरल पुलिस छापेमारी टीम का हिस्सा नहीं

पॉल ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने उनसे किसानों के विरोध प्रदर्शन, NRC-CAA विरोध प्रदर्शन या केंद्र के कोविड-19 प्रबंधन के बारे में रिपोर्ट करने को लेकर सवाल किए।

07 October Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

पॉल ने कहा, ‘यह संगठन और उसके कर्मचारियों को धमकाने की साजिश है जो नरेंद्र मोदी सरकार और आरएसएस के खिलाफ आवाज उठाते है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस ने उनसे पूछा कि क्या वह सीपीआई (M) के दिल्ली राज्य सचिव के एम तिवारी को जानती हैं? जिसके जवाब में पॉल ने कहा ‘निःसंदेह, मैं उन्हें जानता हूं। मैंने उन्हें यह बताया। वह सीपीआई (M) के राज्य सचिव हैं। मैं एक सीपीआई(M) कार्यकर्ता हूं। मैं डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) की दिल्ली इकाई की राज्य समिति की सदस्य और इसकी राज्य कोषाध्यक्ष हूं।’ पॉल ने कहा कि केरल पुलिस छापेमारी टीम का हिस्सा नहीं थी।’

क्या है पूरा मामला?

See also  4 साल से भारत की मिन्नतें कर रहा चीन, मगर इंडिया अपने फैसले पर अटल, गलवान के बाद से नहीं सुनी बात

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने न्यूजक्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अमित चक्रवर्ती को मंगलवार (3 अक्टूबर) शाम को गिरफ्तार किया। कुल 46 पत्रकारों और ऑनलाइन समाचार पोर्टल के योगदानकर्ताओं से पूछताछ की गई और उनके मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त कर लिए गए है।

न्यूजक्लिक पर भारत की सुरक्षा और अखंडता को खतरे में डालने की साजिश और चीन से अवैध फंडिंग लेने का आरोप लगा है। दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत न्यूजक्लिक पर FIR दर्ज किया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...