Home Breaking News दिल्ली की महिला का अपहरण कर यूपी में ले जाकर की थी हत्या, 10 महीने बाद पकड़े दो आरोपियों ने बताई वजह
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली की महिला का अपहरण कर यूपी में ले जाकर की थी हत्या, 10 महीने बाद पकड़े दो आरोपियों ने बताई वजह

Share
Share

नई दिल्ली। कहते हैं अपराधी कितना ही शातिर हो वारदात के दौरान कुछ न कुछ सुराग छोड़ ही जाता है। उत्तरी जिला पुलिस ने एक ऐसे ही संगीन अपराध को सुलझाया है, जिसमें अपराधी अपनी एक गलती से पकड़ा गया। पुलिस ने गत वर्ष मार्च में एक महिला की अपहरण कर हत्या करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित पूर्वी दिल्ली इलाके के रहने वाले मोहम्मद शाकिर अली, मोहम्मद फैज हैं।

दोस्त संग मिल दिया वारदात को अंजाम

पूछताछ में पता चला है कि महिला ने आरोपित शाकिर से फ्लैट बेचने के एवज में 18 लाख रुपये लिए थे, जिसे वह लौटा नहीं रही थी। ऐसे में योजना बनाकर महिला को कार से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ले गए वहां गोलीमार कर शव को फेंक दिया। फिलहाल पुलिस आरोपितों को लेकर बुलंदशहर गई है। वहां पुलिस महिला के शव के अवशेष बरामद करने का प्रयास कर रही है।

अमेरिका में RNC अध्यक्ष पद के दावेदार हरमीत ढिल्लों का छलका दर्द-सिख होने कारण रिपब्लिकन बना रहे निशाना

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक शख्स चोरी की कार और स्कूटी में घूम रहा है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने पूर्वी दिल्ली इलाके के रहने वाले मोहम्मद शाकिर अली और मोहम्मद फैज को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से दोनों वाहन भी बरामद कर लिये। दोनों वाहन शाकिर के नाम पर ही पंजीकृत निकले। गत वर्ष इनकी चोरी की ई-एफआइआर भी दर्ज कराई गई थी।

फ्लैट को की सौदेबाजी को लेकर हुआ विवाद

पूछताछ में पता चला कि जीटीबी एंक्लेव की रहने वाली सुशीलावती और शाकिर की मुलाकात कुछ साल पहले तीस हजारी कोर्ट में हुई थी। इसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए। पूछताछ में पता चला कि महिला अपना फ्लैट बेचना चाहती थी। शाकिर ने खरीदने की इच्छा जाहिर की, तय रकम 18 लाख रुपये भी दे दिए, लेकिन बाद में सुशीलावती फ्लैट की कीमत 25 लाख बताने लगी और सात लाख रुपये और मांगे। इस पर शाकिर ने सौदा रद कर अपने रुपये वापस मांगे तो महिला ने मना कर दिया। इसके बाद शाकिर ने अपने दोस्त फैज के साथ मिलकर महिला के अपहरण और हत्या की साजिश रच डाली।

See also  BJP राष्ट्रीय अध्ययक्ष नड्डा ने ममता पर लगाया हिंदू विरोधी मानसिकता के साथ काम करने का आरोप

अपनी ही चाल में फंसे आरोपित

शाकिर ने पूछताछ में बताया कि उसने फैज को अपनी योजना में शामिल किया। इसके बाद शाकिर ने अपने दोनों वाहनों की चोरी की फर्जी ई-एफआइआर करा दी और कट्टा व कारतूस का बंदोबस्त किया। तय योजना के तहत गत वर्ष तीन मार्च को भजनपुरा इलाके से घुमाने के बहाने महिला को अपने साथ बुलंदशहर ले गए, वहां महिला के सिर में गोली मार दी और शव को वहीं पर फेंक दिया। महिला के अपहरण की एफआइआर भजनपुरा थाने में दर्ज है। मार्च के बाद से उसका पता नहीं चल रहा था।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...