Home Breaking News नोएडा में बनेगा दिल्ली के कनॉट प्लेस जैसा बाजार, प्राधिकरण ने प्रस्ताव को मंजूरी के लिए भेजा
Breaking Newsएनसीआरनोएडानोएडा प्राधिकरणप्राधिकरण

नोएडा में बनेगा दिल्ली के कनॉट प्लेस जैसा बाजार, प्राधिकरण ने प्रस्ताव को मंजूरी के लिए भेजा

Share
Share

यूपी की औद्योगिक राजधानी के नाम से प्रसिद्ध नोएडा शहर में जल्द ही दिल्ली के कनॉट प्लेस जैसा खूबसूरत बाजार बनाने की योजना चल रही है। इस आशय की मांग सेक्टर-18 के स्थानीय व्यापारियों ने पुरजोर तरीके से उठाई थी। जिसे नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने स्वीकार भी कर लिया है। अब इस योजना को मूर्तिरूप देने के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

नोएडा में शहर के सबसे बड़े बाजार के रूप में सेक्टर-18 की मार्केट स्थापित है। सेक्टर-18 की मार्केट एसोसिएशन की पुरजोर मांग रही है कि, नोएडा के सेक्टर-18 को दिल्ली के कनॉट प्लेस की तरह विकसित किया जाना चाहिए। मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने मार्केट एसोसिएशन की मांग पर सहमति व्यक्त करते हुए इस प्रस्ताव को आगे बढ़ा दिया है। सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो बहुत जल्द नोएडा की सेक्टर-18 मार्केट दिल्ली के कनॉट प्लेस जैसी दिखाई देने लगेगी।

आसपास के शहरों से भी आते हैं लोग सेक्टर-18

मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया है कि, सेक्टर-18 नोएडा की एकमात्र ऐसी मार्केट है, जहां पूरे गौतमबुद्धनगर के लोग ही नहीं बल्कि समस्त दिल्ली-एनसीआर के लोग यहां खरीदारी करने के लिए आते रहते हैं। ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है कि, इस बाजार को और बेहतर बनाते हुए दिल्ली के ऐतिहासिक कनॉट प्लेस की तरह विकसित करने का काम हो। यह मांग एसोसिएशन ने प्राधिकरण के अधिकारियों के सामने रखी। जिस पर प्राधिकरण के अधिकारियों ने अपनी सहमति जताई है।

रात में भी जगमग होगा सेक्टर-18

See also  'भाजपा वाले 'गुंडे' हैं, भद्दी-भद्दी गालियां दीं और मुझपर जानलेवा हमला किया गया,'- रोहिणी आचार्य

सेक्टर-18 मार्केट के कारोबारी बताते हैं कि, प्राधिकरण के अधिकारियों के सामने बाजार के प्रमुख रास्तों पर आकर्षक डिजाइन वाले प्रवेश द्वार बनाने की मांग की गई है। बाजार के विभिन्न स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाने और लाइट एंड साउंड शो के साथ-साथ एमपी थियेटर जैसी व्यवस्था करने की मांग नोएडा प्राधिकरण के समक्ष रखी गई। साथ ही यह भी मांग की गई कि, जिस प्रकार कनॉट प्लेस में सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहरता हुआ नजर आता है, उसी प्रकार सेक्टर-18 के मार्केट में एनसीआर का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाए। जानकारी के लिए बता दें कि, प्राधिकरण की ओर से सेक्टर-18 मार्केट को रात में जगमग रखने के लिए रोशनी की स्पेशल व्यवस्था करने का काम शुरू किया गया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...