Home Breaking News फेवरेट सब्जी बनाने की डिमांड और चली गई दो की जान, मां ने खाया जहर, बेटे ने लगाई फांसी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

फेवरेट सब्जी बनाने की डिमांड और चली गई दो की जान, मां ने खाया जहर, बेटे ने लगाई फांसी

Share
Share

जालौन में पारिवारिक कलह के चलते मां-बेटे ने आत्महत्या कर ली, यह विवाद खाना बनाने को लेकर हुआ. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने बताया कि मां और बेटे के बीच खाने को लेकर विवाद हुआ जिस कारण यह घटना घटी.

​​​​​​​जालौन के उरई का मामला

पूरा मामला जालौन की उरई कोतवाली क्षेत्र के सुशील नगर का है. यहां की रहने वाली 55 बर्षीय बेबी चौहान नहर विभाग में कार्यरत थी. शनिवार को जब वह घर पर थी, उनका 28 वर्षीय पुत्र दिग्विजय सिंह झांसी से घर लौटा था. जब वह घर आया तो उसने मां बेबी चौहान से अपनी मनपसंद सब्जी बनाने की बात कही, जिस पर मां ने यह कहकर मना कर दिया कि घर पर पहले से ही सब्जी बन गई और उसको सुबह सब्जी बनाकर खिला दी जाएगी, इसी बात को लेकर मां-बेटे में विवाद हो गया था.

मां ने खाया जहर, दी जान

विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने घर में ही रखा विषाक्त पदार्थ कहा लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी. यह देखकर उसका बेटा दिग्विजय सिंह घबरा गया और इस घटना का खुद को जिम्मेदार मानते हुये उसने बिना कुछ सोचे समझे घर में बने बाथरूम में जाकर छत पर लगे कुंदे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बारे में तब जानकारी हुई जब पड़ोस के लोगों ने शोर सुना और वह मौके पर पहुंचे, जिसे देख इलाके में कोहराम मच गया.

See also  सुहागरात के बाद दूल्हे की मौत, पत्नी बोली- 'इसमें मेरी क्या गलती थी...'

बेटे ने लगाई फांसी.

इधर महिला को अचेत अवस्था और बेटे को फांसी के फंदे पर झूलता देख लोगों ने तत्काल बेटे को रस्सी के फंदे से नीचे उतारा और महिला को बेहोश पड़ा देख, दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने बेबी चौहान और उसके बेटे दिग्विजय को मृत घोषित कर दिया. एक साथ दो मौतों से घर में कोहराम मचा हुआ है. वही घटना की जानकारी मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि खाना बनाने को लेकर मां-बेटे के बीच विवाद हुआ था, इसी को लेकर मां-बेटे ने सुसाइड किया हैं फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...