Home Breaking News डेनमार्क ने दक्षिण कोरिया में बनने वाले 3 तरह के खास नूडल्स पर लगाया बैन, कहा-“तीखा जहर हैं ये…”
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

डेनमार्क ने दक्षिण कोरिया में बनने वाले 3 तरह के खास नूडल्स पर लगाया बैन, कहा-“तीखा जहर हैं ये…”

Share
Share

मसालेदार नूडल्स कई लोगों के लिए पसंदीदा चीज बन गई है। देश में ही नहीं विदेश में भी लोग नूडल्स को बहुत पसंद करते हैं। इस बीच डेनमार्क के फूड अथॉरिटी ने साउथ कोरिया में बनने वाले नूडल्स पर बैन लगा दिया है। साथ ही जो लोग उस नूडल्स को खाते हैं उन्हें भी चेतावनी दी गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेनिश फूड एडमिनिस्ट्रेशन ने हाल ही में एक बयान में कहा कि उसने निर्धारित किया है कि तीन सैम्यांग फूड्स नूडल्स प्रोडक्ट में खतरनाक रूप से कैप्साइसिन मिला होता है, ये वो कंपाउंड है जो नूडल्स को और तीखा बनाता है। बताया जा रहा है ये नूडल्स इतने तीखे होते हैं कि वे शरीर में जाते ही जहर के रूप में काम करने लगते हैं।

नूडल्स को स्टोर पर करें वापस

इसके तहत सैम्यांग इंस्टेंट रेमन लाइन के तीन प्रोडक्ट – बुलडैक 3x स्पाइसी एंड हॉट चिकन, 2x स्पाइसी एंड हॉट चिकन, और हॉट चिकन स्टू -के डेनमार्क में बिक्री करने पर रोक लगा दी गई है। फूड अथॉरिटी के मुताबिक, यदि किसी ने दुकान से नूडल्स खरीद लिए हैं तो उन्हें तुरंत इसे उस स्टोर पर वापस कर देना चाहिए जहां से इसे खरीदा गया था।

पॉइजन लाइन को कॉल करने का आदेश

साथ ही बच्चों के माता-पिता को सलाह दी गई थी कि उनके बच्चों में नूडल्स में सेवन करने के बाद अगर तीव्र लक्षण दिखाई दें तो वे पॉइजन लाइन को कॉल करें। उन्होंने नाबालिगों के नूडल्स खाने के खिलाफ चेतावनी भी जारी की।

पिछले साल 110 मिलियन से ज्यादा हुई थी कमाई

See also  श्रद्धा मर्डर केस में आफताब का लिया जाएगा वॉयस सैंपल, नार्को टेस्ट की रिपोर्ट भी तैयार

बता दें कि सैमयांग फूड्स कंपनी साल दर साल बढ़ोतरी कर रहा है, इस कंपनी के प्रोडक्ट विदेश भर में पॉपुलर हैं। इसकी कमाई की अगर बात करें तो इसने पिछले साल 110 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की थी। वहीं नूडल्स पर बैन लगने के बाद सैमयांग फूड्स कंपनी ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। सैमयांग फूड्स ने कहा कि यह पहली बार है कि यहां कंपनी के प्रोडक्ट्स को बैन कर दिया गया है और कहा कि यह निर्यात बाजारों में स्थानीय नियमों को बेहतर ढंग से समझने के लिए काम करेगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...