Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में डिप्रेशन ने ले ली युवक की जान, पांचवीं मंजिल से लगाई छलांग
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में डिप्रेशन ने ले ली युवक की जान, पांचवीं मंजिल से लगाई छलांग

Share
Share

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर आ रही है। ​ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की एक सोसायटी की पांचवीं मंजिल से कूदकर एक युवक ने आत्म हत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों के पीछे बताया जा रहा है कि युवक पिछले काफी समय से डिप्रेशन का शिकार था।

थाना बिसरख पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा की राधा स्काई गार्डन सोसायटी में रहने वाले 36 वर्षीय विकास तिवारी पुत्र वीरेंद्र कुमार तिवारी ने सोसायटी की 5वीं मंजिल से नीचे कूद गए। घायल अवस्था में विकास के परिजनों ने उसे यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, विकास पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे तथा परिवार में भी उनकी कम बातचीत हो रही थी।

महिला ने लगाई फांसी

ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के बिरोंडी गांव के पास बनी काशीराम कॉलोनी में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, हालांकि आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह को कारण बताया जा रहा है।

थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि काशीराम कॉलोनी में एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतर कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक महिला का नाम सुषमा पत्नी वीरेंद्र कुमार है। वीरेंद्र कुमार मूल रूप से जालौन का रहने वाला है और 5 वर्ष पूर्व उसकी शादी सुषमा के साथ हुई थी। शादी के बाद रोजी-रोटी के लिए दोनों ग्रेटर नोएडा आ गए थे। वीरेंद्र एक निजी कंपनी में काम करता है।

See also  उत्तर प्रदेश में थम नहीं रहा हत्याओं का सिलसिला, नाले में मिला गले में चुन्नी बंधा हुआ युवक का शव...

थाना प्रभारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच पारिवारिक कलक की बात सामने आई है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर उसके परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि परिजन अगर तहरीर देते हैं तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...