Home Breaking News डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचा पूरा परिवार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचा पूरा परिवार

Share
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
Share

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. एक अज्ञात वाहन डिप्टी सीएम के बेटे की गाड़ी को टक्कर मारकर फरार हो गया. गनीमत ये रही कि हादसे में कार सवार उनका बेटा योगेश मौर्य, बहू अंजलि और नातिन अग्रिमा बाल-बाल बच गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस की एक टीम डिप्टी सीएम के परिवार को अपने साथ ले गई. वहीं एक टीम अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई.

हादसा जगतपुर थाना क्षेत्र में ऊंचाहार रोड पर महादेव होटल के पास हुआ. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य अपनी ससुराल पिछवारा से वापस प्रयागराज जा रहे थे, तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी. जानकारी के अनुसार, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य दोपहर में पिछवारा में हरिशंकर मौर्य के यहां अपनी पत्नी को लेने आए थे.

ऊंचाहार रोड पर हुआ हादसा

वापस जाते समय जगतपुर चौराहा से ऊंचाहार रोड पर स्थित महादेव स्वीट के सामने अज्ञात वाहन से डिप्टी सीएम के बेटे योगेश मौर्य की कार की टक्कर हो गई. उस वक्त गाड़ी में डिप्टी सीएम के बेटे योगेश मौर्य, बहू अंजली मौर्य और नातिन अग्रिमा बैठी हुई थीं. हादसे में तीनों लोग बाल-बाल बच गए. वहीं जब हादसे की सूचना पुलिस-प्रशासन को हुई तो आनन-फानन में जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

टक्कर मारने वाली गाड़ी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस की एक टीम आनन-फानन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के परिवार को लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची. कुछ देर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रुकने के बाद परिवार एक दूसरी गाड़ी से प्रयागराज के लिए रवाना हो गया. थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं. पुलिस की एक टीम अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.

See also  नए सीडीएस की नियुक्ति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आकांक्षाओं को बल मिलेगा-लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्ण
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...