Home Breaking News विनेश फोगाट को मंथरा करार देते हुए Brijbhushan Singh ने यौन शोषण पर अमेरिका वाले Donald Trump की बात कर दी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

विनेश फोगाट को मंथरा करार देते हुए Brijbhushan Singh ने यौन शोषण पर अमेरिका वाले Donald Trump की बात कर दी

Share
Share

दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और कुश्ती महासंघ अध्यक्ष (WFIबृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान एक महीने से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच बृजभूषण और पहलवान एक दूसरे पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं एक बार फिर डब्लूएफआई अध्यक्ष ने महिला पहलवान विनेश फोगाट को लेकर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने विनेश को मंथरा तक कह दिया.

दरअसल अयोध्या में 5 जून को होने वाली जन चेतना रैली की तैयारी बैठक में बृजभूषण पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि रैली में संतों ने 11 लाख लोगों का आह्वान किया है. यहां इस दिन संत बोलेंगे और सब सुनेंगे.

मेरे लिए मंथरा बन कर आईं विनेश फोगाट

इसी दौरान पहलवानों के सवाल पर डब्लूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने महिला पहलवान विनेश फोगाट मंथरा बता दिया. बृजभूषण ने कहा कि भगवान राम के वनवास में मंथरा और कैकेयी का रोल था. इसी तरह मेरे लिए विनेश फोगाट मंथरा बन कर आई हैं.

24 May Ka Panchang : बुधवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

भूपेंद्र हुड्डा ने रचा षड्यंत्र

उन्होंने कहा कि अगर राज्याभिषेक हो गया होता तो अयोध्या के राजकुमार राम, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम न बन पाते. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया. सांसद ने कहा कि हुड्डा एक तथाकथित नाबालिग लड़की को लेकर आये थे. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप पर केस दर्ज हुआ है, पुलिस जांच भी कर रही है, अब वो अपना काम करेगी.

See also  केंद्रीय गृह मंत्रालय जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर करेगा उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

मुझे इस उम्र में एक और लड़ाई लड़नी है: बृजभूषण

बृजभूषण ने कहा कि यौन शोषण के आरोप से लोग आत्महत्या तक कर ले रहे हैं. इस क़ानून से तो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप तक परेशान हैं. उन्होंने कहा कि मुझे इस उम्र में एक और लड़ाई लड़नी है. वहीं मंच पर इन बातों को कहते हुए बीजेपी सांसद भावुक भी हो गए. उन्होंने कहा कि पहलवानों पर हमने करोड़ों रुपये खर्च किए, कल जो पैर छूकर आशीर्वाद लेते थे, आज उनकी भाषा बदल गई है.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...