Home Breaking News पंजाब प्रांत में अहमदी समुदाय की 16 कब्रों से बेअदबी, सरकार ने न्याय की मांग
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पंजाब प्रांत में अहमदी समुदाय की 16 कब्रों से बेअदबी, सरकार ने न्याय की मांग

Share
Share

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न रुकने का नाम नहीं ले रहा। हिंदुओं व सिखों को निशाना बनाने के बाद अब अल्पसंख्यक अहमदिया समुदाय की 16 कब्रें तोड़ने का आरोप लगा है। जमात अहमदिया पंजाब के प्रवक्ता आमिर महमूद ने बताया कि पंजाब के फैसलाबाद जिले में लाहौर से 150 किलोमीटर दूर मानावाला में अहमदियों की 16 कब्रें तोड़ने के साथ, उनपर पत्थरबाजी कर बेअदबी की गई है। कब्र पर लगे पत्थरों पर कुछ लिखा भी गया है। महमूद ने बताया कि अज्ञात धार्मिक कट्टरपंथियों ने 22 अगस्त को इस घटना को अंजाम दिया।

पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय है गैर मुस्लिम

अहमदिया समुदाय की इन कब्रों के पत्थरों पर आयतें लिखी हुई हैं। यह कब्रिस्तान 75 साल पुराना है, इससे पहले यहां कभी ऐसी घटना नहीं हुई। दरअसल, पाकिस्तान की संसद ने 1974 में गैर मुस्लिम घोषित कर दिया था। उन्हें धार्मिक उपदेश देने व हज यात्रा की भी मंजूरी नहीं है।

इलाके में मुस्लिम मौलवी अहमदियों के खिलाफ फैला रहे हैं नफरत

जमात अहमदिया पंजाब के प्रवक्ता आमिर महमूद ने बताया कि 22 अगस्त को अज्ञात व्यक्तियों ने लाहौर से लगभग 150 किलोमीटर दूर फैसलाबाद जिले के चक 203 आरबी मनावाला में एक दीवार वाले सांप्रदायिक कब्रिस्तान में अहमदियों की 16 कब्रों को तोड़ दिया। समाचार एजेंसा पीटीआई से बात करते हुए महमूद ने कहा कि यह कब्र 75 साल पुराना है हालांकि इस प्रकार की घटना यहां कभी भी नहीं हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस इलाके के मुस्लिम मौलवी अहमदियों के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं, जिसके कारण धार्मिक कट्टरपंथी कब्रों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

See also  ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र में सरस्वती एनक्लेव में घर में घुसकर 14 वर्षीय लड़की की हत्या कर 25 लाख लेकर फरार

पहले भी हुई है देश में इस प्रकार की घटनाएं।

महमूद ने कहा कि देश के कई हिस्सों में पहले भी इस प्रकार की घटनाएं हुई है, जिसमें अहमदी समुदाय के सदस्यों की कब्रों को धर्मिक कट्टरपंथियों द्वारा तोड़ा और उन्हें नुकसान पहुंचाया गया था। उन्होंने कहा कि सिर्फ इस साल में अब तक कुल 185 अहमदिया कब्रों को तोड़ा गया।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...