Home Breaking News पर्स में पैसे रहने के बावजूद भी चेन्नई ने Suresh Raina पर नहीं लगाई बोली, अब CSK की ओर से आया ये भावुक संदेश
Breaking Newsखेल

पर्स में पैसे रहने के बावजूद भी चेन्नई ने Suresh Raina पर नहीं लगाई बोली, अब CSK की ओर से आया ये भावुक संदेश

Share
Share

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सफल बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना (Suresh Raina), जिन्हें लोग मिस्टर आईपीएल (Mr. IPL) जैसे नाम से बुलाते हैं, को इस बार की मेगा नीलामी (mega auction) में कोई खरीदार नहीं मिला। बेंगलुरु (Bangalore) में 12 और 13 फरवरी 2022 को हुई दो दिवसीय नीलामी में सभी 10 टीमें 600 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाने आई थीं. चेन्नई अपने कई पुराने खिलाड़ियों में शामिल हो गई लेकिन रैना पर बोली नहीं लगाई। नीलामी में उनके अनसोल्ड रहने के बाद टीम ने उनके लिए एक संदेश जारी किया।

रैना ने आईपीएल के 15वें सीजन की मेगा नीलामी में 2 करोड़ की राशि के साथ हिस्सा लिया था। पहले दिन उन्हें खरीदने में किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके बाद उन्हें दूसरे दिन फिर फाइनल सेट में शामिल किया गया। इस बार भी किसी फ्रेंचाइजी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

2008 के बाद यह दूसरा मौका होगा जब रैना आईपीएल में नहीं खेलेंगे। उन्होंने साल 2020 में कोरोना के चलते अपना नाम वापस ले लिया था। सीएसके ने अपना संदेश जारी कर रैना को मेगा नीलामी में नहीं चुने जाने पर शुभकामनाएं दीं। चिन्ना थाला, आपने हम सभी को जो पीली स्मृति दी, उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

रैना आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। 205 मैच खेलकर इस खिलाड़ी ने 5528 रन बनाए हैं और 25 विकेट भी लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 100 रन रहा। 39 अर्धशतकों की मदद से 5528 रन बनाए। रैना ने आईपीएल में 203 छक्के और 506 चौके लगाए।

See also  भारतीय किसान यूनियन अंबावता की ताकत के आगे झुकी दिल्ली पुलिस डीएनडी का रास्ता खोला गौतम बुध नगर से हजारों किसान जंतर-मंतर के लिए रवाना - आलोक नागर
Share
Related Articles