Home Breaking News हापुड़ के SP अभिषेक वर्मा इलाहाबाद हाईकोर्ट में चक्कर खाकर गिरे, क्या थी वजह
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

हापुड़ के SP अभिषेक वर्मा इलाहाबाद हाईकोर्ट में चक्कर खाकर गिरे, क्या थी वजह

Share
Share

इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक मुकदमे की सुनवाई के दौरान एविडेंस के लिए आए हापुड़ जिले के पुलिस अधीक्षक IPS अभिषेक वर्मा को स्पॉन्डिलाइटिस का अटैक आया है. उन्हें यह अटैक ऐसे समय पर आया, जब जस्टिस जेजे मुनीर के कोर्ट रूम में मामले की सुनवाई चल रही थी. अचानक उन्हें जमीन पर गिरते देख कोर्ट रूम में हड़कंप मच गया. आनन फानन में जस्टिस मुनीर ने खुद पहल करते हुए डॉक्टर की व्यवस्था कराई और एसपी अभिषेक वर्मा को प्राथमिक उपचार दिया गया.

आईपीएस अभिषेक वर्मा की स्थिति अब खतरे से बाहर हैं. उन्होंने बताया कि वह काफी समय स्पॉन्डिलाइटिस की बीमारी से पीड़ित हैं. उन्हें पहले भी दो तीन बार इस तरह का अटैक आ चुका है. हालांकि अब तक कभी उन्हें इतनी दिक्कत नहीं हुई. इस बार दिक्कत कुछ ज्यादा ही थी. इसलिए डॉक्टरों ने तत्काल एमआरआई कराने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि हापुड़ से चलकर सीधा हाईकोर्ट पहुंचे थे. गर्मी और उमस तो थी ही, उनकी कुछ तबियत भी ढीली थी.

कोर्ट में चक्कर खाकर गिरे

बावजूद इसके वह कोर्ट रूम में जाकर खड़े हो गए. इसी दौरान उनकी पीठ अकड़ गई और वह चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़े. उन्होंने कहा कि प्राथमिक उपचार लेने के बाद उन्हें काफी राहत मिली है. हालांकि अभी भी पीठ में दर्द है. अब वह गुरुवार को गाजियाबाद पहुंच कर एमआरआई कराएंगे और विशेषज्ञ डॉक्टर से मिलकर अपनी बीमारी का उपचार कराएंगे.

क्या है स्पॉन्डिलाइटिस

गठिया की बीमारी कई प्रकार की होती है. स्पॉन्डिलाइटिस भी गठिया का ही एक प्रकार है. इस बीमारी से आदमी की रीढ़ और जोड़ सीधे प्रभावित होते हैं. डॉक्टरों के मुताबिक स्पॉन्डिलाइटिस की बीमारी महिलाओं की अपेक्षा पुरूषों में ज्यादा देखने को मिलती है. इसके लक्षण किशोरावस्था पार करते ही नजर आने लगते हैं. इस बीमारी में शरीर का प्रभावित हिस्सा अकड़ आ जाता है और भयानक दर्द के साथ चक्कर आने की दिक्कत आती है.

See also  दिल्ली के V3S मॉल में 7 साल की बच्ची से छेड़छाड़, खिलौने की दुकान में सेल्समैन की इस हरकत पर आती है शर्म
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...