Home Breaking News धर्मेंद्र का डांस सोशल मीडिया पर वायरल, जानिए किस बात पर खुश हैं लीजेंड अभिनेता
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

धर्मेंद्र का डांस सोशल मीडिया पर वायरल, जानिए किस बात पर खुश हैं लीजेंड अभिनेता

Share
Share

सनी देओल की फिल्म जाट 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर काफी बज है. बुधवार रात को फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई. इस स्क्रीनिंग में तमाम सितारे पहुंचे. सनी देओल के पिता और एक्टर धर्मेंद्र भी फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे. इस दौरान धर्मेंद्र काफी खुश और एक्साइटेड नजर आए. धर्मेंद्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

धर्मेंद्र ने किया डांस

बता दें कि धर्मेंद्र ने जैसे ही एंट्री ली उन्होंने ढोल की थाप सुनी और वो खुद को डांस करने से रोक नहीं पाए. 89 साल के धर्मेंद्र ने खूब डांस किया. उनकी एनर्जी ने फैंस को इंस्पायर किया और डांस ने दिन बना दिया. फिर उन्होंने पैपराजी को पोज दिए. धर्मेंद्र काफी फिट और हैंडसम लग रहे थे. वो ब्लैक और ब्राउन कलर की शर्ट पहने नजर आए. उन्होंने मैचिंग ब्लैक पैंट भी पहना हुआ था. धर्मेंद्र ने कैप से अपना लुक कंप्लीट किया.

बता दें कि सनी देओल की फिल्म जाट को गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा विलन के रोल में हैं. फिल्म में सनी देओल का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म हिंदी, तेलुगू और तमिल में रिलीज हुई है. फिल्म में उर्वशी रौतेला ने आइटम सॉन्ग भी किया है. जाट की स्क्रीनिंग में सनी देओल, उर्वशी रौतेला, रेजिना कैसेंड्रा, उत्कर्ष शर्मा, विनीत कुमार सिंह जैसे स्टार्स शामिल हुए.

सनी देओल के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो जाट के बाद वो फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगे. इसके अलावा उनके हाथ में बॉर्डर 2 औक रामायण: पार्ट 1 जैसी फिल्में भी हैं. वो फिल्म सफर में भी दिखेंगे. रामायण में वो हनुमान के रोल में नजर आने वाले हैं.

See also  बजट में सोने पर आयात शुल्क घटा कर चार प्रतिशत रखा जाए, रत्न-आभूषण उद्योग ने की मांग
Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...