Home Breaking News हार के बाद भी दिखा धोनी का कूल अंदाज, चेन्नई के इन खिलाड़ियों की तारीफ की
Breaking Newsखेल

हार के बाद भी दिखा धोनी का कूल अंदाज, चेन्नई के इन खिलाड़ियों की तारीफ की

Share
Share

नई दिल्ली। कोलकाता के खिलाफ मिली हार के बाद धोनी ने माना की स्कोर बहुत कम था। चेपॉक की पिच पर 180 रन बनने चाहिए थे। एमएस धोनी ने शिवम दुबे और दीपक चाहर की तारीफ की। बता दें कि आईपीएल 2023 में चेपॉक की पिच पर रविवार को आखिरी मैच खेला गया। कोलकाता ने इस मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की।

मैच के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने कहा, “जिस मिनट हमने दूसरी पारी में पहली गेंद फेंकी, हमें पता था कि हमें 180 बनाने की जरूरत थी, लेकिन उस पिच पर हम 180 रन नहीं बना सके थे। दूसरी पारी में ओस ने बहुत बड़ा रोल प्ले किया। हम वास्तव में अपने किसी भी गेंदबाज को दोष नहीं दे सकते। बस परिस्थितियों का खेल पर बड़ा प्रभाव पड़ा।”

15 May Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Dhoni ने शिवम और चाहर के लिए कही बड़ी बात

धोनी ने शिवम दुबे और दीपक चाहर के प्रदर्शन पर कहा, “शिवम ने जो किया है उससे बहुत खुश हूं, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि वह संतुष्ट नहीं है और सुधार करता रहता है। दीपक चाहर गेंद को स्विंग कराते हैं, उन्हें पता है कि किस क्षेत्र में जाना है और वह उसी के अनुसार गेंदबाजी करते हैं।”

दूसरे स्थान पर चेन्नई

गौरतलब हो कि चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 144 रन बनाए। शिवम दुबे ने नाबाद 48 रन बनाए। वहीं, कॉनवे ने 30 रन की पारी खेली। केकेआर ने रिंकू और राणा के अर्धशकत की बदौलत 147 रन बनाकर मैच जीत लिया। दीपक चाहर ने तीन विकेट चटकाए। चेन्नई अभी भी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

See also  चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया, जीता सीजन का पहला मैच
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...