Home Breaking News धोनी के साथी ने छठे टी20 में ठोकी चौथी फिफ्टी, ऑस्ट्रेलिया को 201 रन का टारगेट
Breaking Newsखेल

धोनी के साथी ने छठे टी20 में ठोकी चौथी फिफ्टी, ऑस्ट्रेलिया को 201 रन का टारगेट

Share
Share

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2022 टूर्नामेंट के सुपर-12 के मैचों का आगाज हो चुका है। पहले मैच में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़त हो रही है। सिडनी में खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे ने शानदार 92 रनों की नाबाद पारी खेली। डेवॉन कॉनवे ने इस पारी के साथ ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 कैरियर का बेस्ट स्कोर किया।

सिडनी में खेले जा रहे सुपर-12 के पहले मैंच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एरोन फिंच के इस फैसले को न्यूजीलैंड के ओपनर फिन ऐलन और डेवॉन कॉनवे ने गलत साबित करते हुए तीन ओवरों में 46 रन जड़ दिए। दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की लाइन-अप को बौना साबित कर दिया।

36 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

तुफानी बल्लेबाजी कर रहे ऐलन को जॅाश हेजलवुड ने आउट कर ओपनिंग साझेदारी को तोड़ा। ऐलन ने 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 16 गेंदों पर 42 रनों की तुफानी पारी खेली। ऐलन के आउट होने के बाद डेवॉन कॉनवे ने मोर्चा संभला और 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह अंत तक नॉट आउट रहे।

टी20 में पूरे किए 1000 रन

आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करने डेवॉन कॉनवे नाबाद 92 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही डेवॉन कॉनवे ने अपने टी20 करियर में 56.2 के स्ट्राइक रेट और 135.4 औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1000 हजार रन भी पूरे कर लिए।

जॉश हेजलबुड ने लिए दो विकेट

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जॉश हेजलवुड ने 4 ओवर में 41 रन खर्च करते हुए 2 विकेट लिए। वहीं एडम जंपा ने चार ओवरों में 39 रन देते हुए 1 विकेट प्राप्त किया। बाकी कोई भी गेंदबाज अपने रंग में नहीं दिखा। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी लाइन-अप को हावी नहीं होने दिया।

See also  कैलीफोर्निया से दुष्कर्म के मामले में वांछित US नागरिक को STF ने किया गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...