Home Breaking News स्प्रिट मिलाकर बेच रहे थे डीजल, पुलिस के छापे से मच गई अफरा-तफरी; 7 आरोपी गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

स्प्रिट मिलाकर बेच रहे थे डीजल, पुलिस के छापे से मच गई अफरा-तफरी; 7 आरोपी गिरफ्तार

Share
Share

मथुरा। शहजादपुर गांव के सामने कल्पतरु के खंडहर पड़े अर्धनिर्मित फ्लैटों में संचालित नकली डीजल फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।

मौके से भारी मात्रा में डीजल व केमिकल बरामद हुआ है। पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। गिरोह में शामिल लोग टैंकरों से वाल काटकर डीजल चोरी करते थे। इसमें केमिकल मिलाकर नकली डीजल भी तैयार करते थे।

यह है पूरा मामला

फरह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहजादपुर गांव के सामने कल्पतरु के अर्धनिर्मित फ्लैटों में नकली डीजल बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही है। शनिवार दोपहर एक बजे सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा, आपूर्ति निरीक्षक रविकांत सी, आबकारी निरीक्षक अंजली शर्मा, स्वाट टीम अभय कुमार की टीम मौके पर पहुंची और फ्लैटों को चारों तरफ से घेर लिया।

फरह थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मौके से भारी मात्रा में डीजल व डीजल बनाने के केमिकल से भरे सात ड्रम, कटर मशीन, आक्सीजन, गैस सिलेंडर, दर्जन भर से अधिक प्लास्टिक की खाली कट्टी, टैंकर से डीजल निकलने के पाइप, बाल खोलने के लोहे के उपकरण सहित दो प्लास्टिक के ड्रम में भरा करीब तीन सौ लीटर डीजल, पांच ड्रम में भरा एक हजार लीटर से अधिक इथेनाल बरामद हुआ है।

टीम ने राजस्थान के भरतपुर जिले के थाना चिकसाना के गांव चक दौलत निवासी जगन्नाथ, मोहित, राया के गांव गजू निवासी अमित, बलदेव के नगला अर्जुन निवासी मोनू, विकास और थाना जमुनापार के गांव लोहवन निवासी विकास और सुरेश को गिरफ्तार किया गया है। मौके से एक सेंट्रो कार व एक लोडिंग पिकअप भी बरामद हुई है।

See also  Noida: बेसमेंट में पर्दे लगाकर नमाज! इकोविलेज में हुआ हंगामा, पुलिस की पूछताछ में खुला सच

चोरी के आरोपित को पांच माह का कारावास

न्यायालय एसीजेएम प्रथम ने कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी के एक मुकदमें में अंतरिम सुनवाई करके आरोपित को पांच माह का कारावास व एक हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन की संयुक्त प्रभावी पैरवी से न्यायालय एसीजेएम प्रथम ने कोतवाली थाना क्षेत्र में प्लाट से से चोरी के एक मुकदमे में फैसला सुनाते हुए आरोपित गब्बर सिंह निवासी नगला किशनलाल हाथरस रोड कुबेरपुर ट्रांस यमुनानगर जिला आगरा को पांच माह का कारावास व एक हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...