Home Breaking News उत्तराखंड में फिर 4 दिन मुश्किलों भरा मौसम, उत्तरकाशी में एवलांच का ऑरेंज अलर्ट
Breaking Newsराष्ट्रीय

उत्तराखंड में फिर 4 दिन मुश्किलों भरा मौसम, उत्तरकाशी में एवलांच का ऑरेंज अलर्ट

Share
Share

देहरादून: उत्तराखंड के साथ चार राज्यों में एवलॉन्च की चेतावनी जारी की गई है. इसमें जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल रक्षा अनुसंधान एंव विकास संगठन (डीजीआरई) चंडीगढ़ की ओर यह अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट में बताया गया है कि चमोली जिले में 2500 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन हो सकता है.

चमोली के अलावा डीजीआरई चंडीगढ़ ने रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी एवलॉन्च का अलर्ट जारी किया है. एवलॉन्च की चेतावनी को देखते हुए शासन और प्रशासन ने अपने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है.

इसके अलावा मौसम विभाग ने भी उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ गरज के आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है. वहीं देहरादून और टिहरी जिले में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह का कहना है कि 4 मार्च सुबह लगभग 10:00 बजे तक ऊपरी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट है.

माणा एवलॉन्च में गई थी 8 लोगों की जान: बता दें कि 28 फरवरी को चमोली जिले में बदरीनाथ धाम से आगे माणा गांव के पास एवलॉन्च आया था. एवलॉन्च में 54 मजदूर दब गए थे, जिसमें से 46 लोगों को भारतीय सेना और आईटीबीपी ने सुरक्षित बचा लिया था, लेकिन 8 लोगों की मौत हो गई थी.

See also  नोएडा अथॉरिटी ने IIT दिल्ली को भेजा प्रस्ताव, चिल्ला एलेवेटेड रोड प्रोजेक्ट में फिर आएगी तेजी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...