नई दिल्ली। साल 2023 में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की पहली फिल्म तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkaar) रिलीज हो चुकी है। दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है।
अब तक इस मूवी ने 82.34 करोड़ का कारोबार कर लिया है। 95 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में जल्द शामिल होने वाली हैं। रणबीर और श्रद्धा कपूर की एक्टिंग के अलावा डिंपल कपाड़िया की भी खूब तारीफ हो रही है। इसी बीच अब इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सामने आया है।
एक्टर को डिंपल कपाड़िया से पड़े 20 थप्पड़
दरअसल, डिंपल कपाड़िया ने मूवी में रणबीर कपूर की मां का किरदार निभाया है। फिल्म के एक सीन में वह रणबीर को थप्पड़ मारती नजर आती हैं। इस सीन जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी सामने आया। एक सीन में एक्टर को उनकी मां से थप्पड़ खाना था। दूसरे ही टेक में यह सीन ओके हो गया था, लेकिन निर्देशक लव रंजन ने मस्ती करने के लिए बार-बार रीटेक के लिए कहा, जिसकी वजह से दोनों को कई बार यह शॉट देना पड़ा और रणबीर ने डिंपल से 15-20 थप्पड़ खाए थे।
वहां मौदूजा लोगों ने जब डिंपल से सवाल पूछा कि क्या आपने रणबीर को सच में 20 थप्पड़ मारे थे। इसके जवाब में डिंपल कपाड़िया ने कहा, ‘रणबीर की टाइमिंग इतनी सही है कि वे हर बार डक कर जाते थे। अब रणबीर की टाइमिंग सही हो भी क्यों ना, वो भी तो ऋषि कपूर के बेटे हैं। डिंपल के इस जवाब पर वहां बैठे सभी लोग हंसने लगे थे।
95 करोड़ की लागत से बनी फिल्म
बता दें, ये फिल्म पर्दे पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 95 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में जल्द शामिल होने वाली हैं। माना जा रहा है कि अगले वीकेंड में फिल्म की कमाई में एक बार फिर उछाल देखने को मिल सकता है। फिल्म में रणबीर के अलावा श्रद्धा कपूर, अनुभव बस्सी, डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। बतौर एक्टर यह बोनी की पहली फिल्म है।