Home Breaking News डिंपल यादव ने किया नामांकन, अखिलेश बोले- पूरा परिवार है साथ, होगी सबसे बड़ी जीत
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

डिंपल यादव ने किया नामांकन, अखिलेश बोले- पूरा परिवार है साथ, होगी सबसे बड़ी जीत

Share
Share

मैनपुरी। लोकसभा उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने नामांकन दाखिल कर दिया। वे दोपहर करीब एक बजे कलक्ट्रेट पहुंच गईं थीं। उनके साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और प्रोफेसर रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav)  भी थे लेकिन शिवपाल यादव के नहीं पहुंचने से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।

डिंपल यादव के साथ प्रस्तावक के रूप में पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव, एएच हाशमी, रामनारायण बाथम, पूर्व मंत्री आलोक शाक्य भी गए हैं। सुरक्षा के चलते अखिलेश यादव की गाड़ी को बैरियर पर ही रोक लिया गया। उनके सुरक्षा गार्डों को भी नामांकन कक्ष तक नहीं जाने दिया गया।

अखिलेश जुटे रणनीति बनाने में

सैफई में रविवार को अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं तक मंथन कर रणनीति तैयार की। मैनपुरी लोकसभा सीट को सपा का गढ़ कहा जाता है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन बाद खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव में पांच दिसंबर को मतदान होना है। इस पर सपा ने मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू डिंपल यादव का प्रत्याशी घोषित किया है। नेताजी की राजनीतिक विरासत को संभालने और वर्चस्व को कायम रखने के लिए पूरा परिवार ताकत झाेंकने जा रहा है। पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव चुनाव की घोषणा के बाद से ही बैठकों और प्रचार में जुटे हैं। रविवार काे पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव भी मैनपुरी में सक्रिय हो गए थे। रविवार रात को ही सपा मुखिया अखिलेश यादव भी सैफई पहुंच गए थे। उन्होंने देर शाम नेताओं आदि के साथ बैठक की। इसके बाद रविवार को फिर मंथन का सिलसिला चला और सोमवार को नामांकन कराने की बात तय कर दी गई।

विवादित बयान पर मंत्री संजय निषाद बोले- कभी-कभी फिसल जाती है जीभ

साधारण तरीके से हो रहा नामांकन

See also  बस्‍ती में रास्‍ते को लेकर खूनी जंग, फरसे के वार से हत्‍या; मारपीट में कई घायल

सपा ने इस बार साधारण तरीके से नामांकन की रणनीति बनाई थी। स्वागत आदि के कार्यक्रम न करने के निर्देश दिए गए थे। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव के नामांकन के बाद एक सभा का भी आयोजन किया गया था। इस बार ऐसी कोई सभा नहीं रखी गई है

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...