Home Breaking News धोनी वाले स्टाइल में दिनेश बाना ने जमाया छक्का और जीत गया भारत, ऐसा पहली बार हुआ है पिछले 11 सालों में
Breaking Newsखेल

धोनी वाले स्टाइल में दिनेश बाना ने जमाया छक्का और जीत गया भारत, ऐसा पहली बार हुआ है पिछले 11 सालों में

Share
Share

नई दिल्ली। यश ढुल की कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में भारत की अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड की टीम को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। भारत ने रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। यश धूल से पहले मिस्टर इंडिया ने कैफ, विराट कोहली, शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ की कप्तानी में यह खिताब जीता था। इस बार के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश बाना ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी.

दिनेश बाना ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच की दूसरी पारी के 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर स्कोर बराबर कर लिया. इसके ठीक बाद यानी इसी ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने लगातार दूसरा छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी. यह जीत ठीक 2011 वनडे विश्व कप में एमएस धोनी के छक्के की तरह ही थी, जिससे भारत दूसरी बार विश्व चैंपियन बना।

दिनेश बाना अंडर-19 विश्व कप फाइनल में छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाने वाले पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज बने। वहीं अगर कुल मिलाकर बात करें तो वह एमएस धोनी के बाद किसी भी विश्व कप में ऐसा करने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने। इस मैच में दिनेश बाना ने 5 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से नाबाद 13 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 260 रहा।

आपको बता दें कि इस फाइनल मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.5 ओवर में 189 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने 47.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए और 4 विकेट से मैच जीतकर इस सीजन का चैंपियन बन गया।

See also  पाकिस्तान में 11 साल के हिंदू लड़के का यौन उत्पीड़न, बाद में बेरहमी से की गई हत्या, दो गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...