Home Breaking News पोस्टमार्टम हाउस में लाशों के बीच गंदा काम, महिला के साथ स्वीपर की आपत्तिजनक तस्वीर वायरल
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

पोस्टमार्टम हाउस में लाशों के बीच गंदा काम, महिला के साथ स्वीपर की आपत्तिजनक तस्वीर वायरल

Share
Share

नोएडा के पोस्टमार्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स वहां पर मौजूद महिला के साथ अश्लील हरकत करते नजर आ रहा है. वहीं, दूसरा शख्स उन दोनों का वीडियो बना रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा शख्स सफाईकर्मी है. वो पोस्टमार्टम हाउस में एक बाहरी महिला को लेकर आया था. उसकी हरकत कैमरे में कैद हो गई है.

वीडियो सामने आने के बाद पोस्टमार्टम हाउस की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि, बाहरी महिला के पोस्टमार्टम हाउस में एंट्री से शवों के साथ छेड़छाड़ की घटना हो सकती है या शवों के साथ छेड़छाड़ कर साक्ष्य को मिटाया जा सकता है. फिलहाल, पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है.

वीडियो में दिखाया गया कि कैसे पोस्टमार्टम हाउस के डीप फ्रीजर वाले रूम में बाहरी महिला के साथ एक शख्स आपत्तिजनक हालत में लेटा हुआ है. दूसरा व्यक्ति अपने मोबाइल से सबकुछ रिकॉर्ड कर रहा है. वह व्यक्ति मोबाइल लेकर इधर-उधर घूम रहा है, जिसमें पोस्टमार्टम हाउस के अंदर का पूरा नजारा कैद हो रहा है. इस दौरान एक स्ट्रेचर पर शव रखा हुआ भी नजर आया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वीडियो नोएडा के सेक्टर-94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस का है. वीडियो में दिख रहा व्यक्ति पोस्टमार्टम हाउस में ही सफाई का काम करता है. जबकि, सफाईकर्मी के साथ दिख रही महिला बाहरी बताई जा रही है.

गौरतलब है कि इस वीडियो ने पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचने वाले शवों के साथ छेड़खानी करके साक्ष्यों को मिटाने की संभावना को बल दे दिया है. सूत्रों की माने तो वीडियो में दिख रही महिला बाहरी है, क्योंकि इस पोस्टमार्टम हाउस में कोई भी महिला कर्मचारी काम नहीं करती है. यहां प्रतिदिन 5-6 शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचते है. गेट पर गार्ड भी तैनात होते हैं.

See also  Meta, Amazon और Twitter के बाद गूगल पर भी छाया छंटनी का संकट, 10,000 लोगों को निकालने की है तैयारी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...