Home Breaking News UP में आकाशीय बिजली लेकर आई आफत, बांदा में 2 तो महोबा में एक की मौत; CM योगी ने किया 4-4 लाख की सहायता राशि का ऐलान
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

UP में आकाशीय बिजली लेकर आई आफत, बांदा में 2 तो महोबा में एक की मौत; CM योगी ने किया 4-4 लाख की सहायता राशि का ऐलान

Share
Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। गर्मी से भी राहत मिल रही है, लेकिन प्राकृतिक आपदा से जनहानि भी हो रही है। पूर्वांचल में सोमवार को आकाशीय बिजली (वज्रपात) से 11 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान एक दर्जन से अधिक लोग झुलस गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस आपदा से घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं।

सबसे दर्दनाक हादसा गाजीपुर में सामने आया जहां मस्तीपुर भड़ेवर गांव के चार चचेरे भाई अभिषेक सरोज, मुकेश, सागर और अभिषेक मंगई नदी के किनारे गाय चरा रहे थे। बारिश होने पर चारों एक पेड़ के नीचे आ गए तभी पेड़ पर बिजली गिरी और चारों उसकी चपेट में आ गए। इलाज के दौरान अभिषेक सरोज, मुकेश और सुरेंद्र सरोज की मौत हो गई। अभिषेक को मऊ रेफर कर दिया गया। इसी जिले के मोहम्मदपुर माटा गांव के किसान अमींद्र भी खेती के दौरान बिजली की चपेट में आ गए।

भदोही के जंगलपुर गांव की कुसुम देवी और घाटमपुर गांव के दस वर्षीय आदर्श भी वज्रपात की चपेट में आ गए, जहां कुसुम देवी की इलाज के दौरान और आदर्श की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, बलिया के दुबौली गांव में धान की रोपाई के समय डुमरी गांव की मीना आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

See also  ट्विन टावर गिराने में दूसरे फ्लैट्स को हुआ नुकसान तो 102 करोड़ से होगी भरपाई

इसी तरह मीरजापुर के डोहरी गांव के शशिकांत की भी वज्रपात से मौत हो गई। प्रयागराज में सोमवार को धान की रोपाई के दौरान मांडा में बबुरा निवासी मुकेश कुमार बिंद की 24 वर्षीय पत्नी सन्नो देवी पर वज्रपात हो गया। उनकी मौके पर मौत हो गई। कोरांव के माड़ो गलदहवा निवासी 27 वर्षीय सोनू भी रोपाई के दौरान वज्रपात की चपेट में आ गया, कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। बारा के ग्राम पंचायत पिपरांव में 21 वर्षीय खुशबू पत्नी सुशील बिंद की भी मौत हो गई।

क्यों होता है वज्रपात : आसमान में धनात्मक और ऋणात्मक आवेशित बादल उमड़ते-घुमड़ते हुए जब एक-दूसरे के पास आते हैं तो टकराने (घर्षण) से उच्च शक्ति की बिजली उत्पन्न होती है। इससे दोनों तरह के बादलों के बीच हवा में विद्युत-प्रवाह गतिमान हो जाता है। विद्युत-धारा प्रवाहित होने से रोशनी की तेज चमक पैदा होती है। ट्रफ लाइन के पास वज्रपात की आशंका अत्यधिक होती है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...