Home Breaking News बॉडी मसाज के नाम पर ‘गंदे खेल’ का खुलासा, लड़की संग अश्लील फोटो और फिर…
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

बॉडी मसाज के नाम पर ‘गंदे खेल’ का खुलासा, लड़की संग अश्लील फोटो और फिर…

Share
Share

नोएडा। मसाज सर्विस के नाम पर लड़कियाें संग युवकों की वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का फेज तीन थाना पुलिस ने राजफाश किया। सरगना समेत तीन शातिरों को पर्थला ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपितों की फरार साथी की तलाश में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक एक सप्ताह पहले मामूरा के एक युवक ने जस्ट डायल पर मसाज की जानकारी मिली थी। युवक रायल मसाज थेरेपी सर्विस देने वालों के संपर्क में आ गया।

सर्विस देने वालों ने सौदा करते हए लोकेशन भेजकर युवक को सेक्टर 70 में गोपनीय स्थान पर बुलाया था। वहां पर तीन युवक व एक युवती मिली।

ब्लैकमेल कर युवक से मांगे 20 हजार

तीनों युवकों ने सर्विस देने के दौरान युवक और युवती की वीडियो बना लिया। युवक को वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए दो हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। फिर ब्लैकमेल करते हुए युवक से 20 हजार रुपये की मांग की। स्वजन व रिश्तेदारों को वीडियो भेजकर बदनाम करने की धमकी दी। इससे युवक डर गया और फेज तीन थाने पहुंचकर शिकायत की।

कितने पढ़े-लिखे हैं आरोपी?

थाना पुलिस ने रविवार को तीनों को सर्विलांस की मदद से दबोच लिया। आरोपितों की पहचान आगरा के शिवम शर्मा, रोहित व गुरुग्राम के राजन उर्फ राजू के रूप में हुई। उनसे पांच मोबाइल बरामद किए। शिवम ग्रेजुएट, रोहित 12 वीं व राजन उर्फ राजू 10 वीं पास है।

पूछताछ में बताया कि आरोपितों ने जस्ट डायल पर रायल मसाज थेरेपी के नाम लिस्टिंग कराया हुआ है। मसाज के लिए ग्राहक के संपर्क करने पर शिवम व रोहित मसाज और लड़कियों के बारे में जानकारी देते थे।

See also  PWD तबादला धांधली मामले में HOD मनोज गुप्ता समेत पांच और निलंबित, मचा हड़कंप

वाट्सएप पर भेजते थे लड़कियों के फोटो

वाट्सएप पर लड़कियों के फोटो भी भेजते थे। सौदा होने पर राजन लड़की को बताए हुए स्थान पर लेकर जाता था। घर पर सर्विस नहीं देते थे। यदि कोई ग्राहक प्राइवेसी का हवाला देता था तो उसको होटल या गोपनीय स्थान पर बुलाते थे।

आरोपित अतिरिक्त सर्विस देने के नाम पर भी पीड़ितों को फंसाते थे। ग्राहकों के फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे। उधर, वाट्सएप पर दिखाए फोटो से लड़की अलग होती थी।

हाल के मिले दो ट्रांजेक्शन

पुलिस के मुताबिक आरोपितों से मिले मोबाइल में युवक से दो हजार रुपये तो एक व्यक्ति से 20 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन मिला है। पुलिस व्यक्ति को बुलाकर बयान दर्ज कराएगी। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि गिरोह 75 से ज्यादा लोगों से रुपये ऐंठ चुका है।

Share
Related Articles