Home Breaking News बॉयफ्रेंड टाइगर को मात देती दिखीं दिशा पाटनी, गर्लफ्रेंड के मूव्स देख एक्टर हुए क्लीन बोल्ड
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

बॉयफ्रेंड टाइगर को मात देती दिखीं दिशा पाटनी, गर्लफ्रेंड के मूव्स देख एक्टर हुए क्लीन बोल्ड

Share
Share

नई दिल्ली। एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी खूबसूरती के साथ ही अपने फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। एक्सरसाइज को लेकर वह काफी सीरियस हैं और टफ रूटीन फॉलो करती हैं। जिसकी कई झल्कियां वह अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। शनिवार को भी एक्ट्रेस ने ऐसा ही एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह किक बॉक्सिंग करती हुई नजर आ रही हैं। जिस पर उनके बॉयफ्रेंड और एक्टर टाइगर श्रॉफ ने भी कमेंट किया और उनकी हौसला अफजाई करते नजर आए।

दिशा पाटनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने किक बॉक्सिंग सेशन का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिशा इंटेंस वर्क आउट करती नजर आ रही हैं। सेशन के दौरान एक्ट्रेस व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहने स्पोर्टी लुक में दिखाई दे रही हैं। वीडियो में दिशा के ट्रेनर ब्लू कलर का बॉक्सिंग बैग पकड़े हुए नजर आ रहे हैं, जिस पर हिट करने के लिए एक्ट्रेस फुर्ती के साथ दौड़कर आती हैं और उछलकर किक करती हैं। बॉक्सिंग बैग पर एक्ट्रेस तीन बार पैर से मारती हैं और जमीन पर मजबूती के साथ वापसी करती हुई दिखाई देती हैं। इस कारनामे को करते हुए दिशा अपनी बॉडी का अच्छा खासा बैलेंस बनाते हुए नजर आ रही हैं। दिशा ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ट्रिपल किक।’ एक्ट्रेस का यह वीडिया सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहा है।

दिशा के इस वीडियो पर कुछ ही देर में फैंस ने कमेंट्स व लाइक्स की बौछार कर दी और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। लेकिन इन सब में सबसे खास कमेंट टाइगर श्रॉफ का था। उन्होंने दिशा के इस एक्शन मोड को एप्रिशिएट किया और कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्लीन एएफ…’ और फायर इमोजी भी बनाई।

See also  खूबसूरत साड़ी, सिर से पांव तक गहनों से लदीं....दुल्हन सी सजी बेटी पलक को ऐसे देखकर शॉक्ड श्वेता तिवारी!

फिटनेस के मामले में दिशा मस्कुलर टाइगर को बराबर की टक्कर देती हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के वर्क आउट वीडियोज लोगों को फिटनेस गोल देते नजर आते हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...