Home Breaking News सुपरटेक बिल्डर से परेशान सीजार निवासियों ने नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान को सौंपा ज्ञापन
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

सुपरटेक बिल्डर से परेशान सीजार निवासियों ने नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान को सौंपा ज्ञापन

Share
Share

ग्रेटर नोएडा में सुपरटेक बिल्डर और उसकी मैनिंटेनेंस टीम के द्वारा सेक्टर ओमिक्रो 1, सुपरटेक सीजार सोसाइटी में अवैध रूप से खाली पड़ी पार्किंग को बेचने व बिल्डर और उसकी टीम के द्वारा सोसाइटी निवासियों को जबरन पार्किंग को खरीदने के लिए दबाव बनाया जा रहा हैं सोसाइटी के एओए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने फ्लेट बॉयर्स एसोसिएशन नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा ।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि बिल्डर पर कार्यवाही कराने के लिए प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों से बिल्डर की शिकायत की जाएगी अगर जल्द कार्यवाही करके निवासियों को राहत न दी गई तो बिल्डर के ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।

11वीं की छात्रा ने तीसरी मंजिल से कूदकर की खुदकुशी की कोशिश, हालत गंभीर

सुपरटेक सोसाइटी में बिल्डर द्वारा अवैध निर्माण किया गया है और सोसायटी निवासियों के फ्लैटों की रजिस्ट्री भी नही हो पा रही हैं, माननीय कोर्ट के आदेश के अनुरूप सुपरटेक बिल्डर कोई खरीद फरोख्त नही कर सकता है!
इसके बाद भी सुपरटेक और उसकी टीम निवासियों को मजबूर कर रही है सुपरटेक निवासी श्रीमती अंबिका, आशुतोष, किशन और अन्य निवासियों को इसी तरह से परेशान किया जा रहा है।

सोसायटी के महासचिव वरुण वर्मा का कहना है की बिल्डर द्वारा इस तरह का व्यवहार बिलकुल अनुचित है और जब तक सोसायटी की रजिस्ट्री नही शुरू होती , तब तक कोई निवासी पार्किंग नही खरीदेगा!
पहले से ही सोसाइटी निवासी रजिस्ट्री ना होने से परेशान है और उस पर इस तरीके से लोगो को परेशान करने का और पैसे उगाही करने का तरीका अपनाया जा रहा है।
निवासियों की तरफ से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से आग्रह है की तुरंत सुपरटेक बिल्डर को नोटिस जारी किया जाए और निवासियों को इस डर के माहौल से निजात दिलवाई जाए।

See also  सूर्य ग्रहण के दौरान बरतें यह सावधानियां
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...