Home राज्‍य उत्तरप्रदेश जौनपुर: मुंगराबादशाहपुर में रेलवे क्रॉसिंग के पास गड्ढे की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल ठीक कराए जाने के दिए निर्देश – जिलाधिकारी
उत्तरप्रदेशराज्‍य

जौनपुर: मुंगराबादशाहपुर में रेलवे क्रॉसिंग के पास गड्ढे की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल ठीक कराए जाने के दिए निर्देश – जिलाधिकारी

Share
Share

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र सिंह की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में श्री दुर्गा पूजा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर मजिस्ट्रेट, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशाषी अधिकारी और क्षेत्राधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण कर जिन-जिन जगहों पर सड़के खराब है उन्हें तत्काल ठीक करा लिए जाए।

उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि जिन जगहों पर लटके तार है उन्हे तत्काल ठीक कर दिया जाए। सभी पंडालों का निरीक्षण कर विद्युत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मुंगराबादशाहपुर में रेलवे क्रॉसिंग के पास गड्ढे की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल ठीक कराए जाने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।

जिलाधिकारी ने एक्सईएन जल निगम शहरी को निर्देश दिया कि नगर में जो भी सड़के खराब हुई है, उन्हें 24 घंटे के भीतर ठीक करा लिए जाए। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि आगामी त्योहारों में सड़क व विद्युत या अन्य किसी भी कारण से कोई अप्रिय घटना की स्थिति प्रकट हुई तो एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

राजा साहब फाटक के पास जर्जर भवन को निष्प्रयोज्य घोषित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।

पुलिस अधीक्षक डॉ० अजय पाल शर्मा ने निर्देशित किया कि सड़के खोद कर पंडाल न बनाए जाए। पंडाल की वजह से यातायात व्यवस्था में समस्या उत्पन्न न हो। पंडाल और प्रतिमा की ऊंचाई का ध्यान रखा जाए, जिससे कि विसर्जन करने में समस्या उत्पन्न न हो। कहीं भी अश्लील नित्य अशोभनीय कार्यक्रम आयोजित न किया जाए। डी0जे0 निर्धारित सीमा तक ही बजाए जाएंगे। ज्वांइट मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

See also  योगी कैबिनेट में गुर्जरों को तवज्जो न मिलने से नाराज़ 4 बार सांसद रहे अवतार भड़ाना हुए RLD में शामिल
Share
Related Articles