Home Breaking News बुलंदशहर: जिला पंचायत सदस्य की सड़क हादसे में मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बुलंदशहर: जिला पंचायत सदस्य की सड़क हादसे में मौत

Share
Share

बुलंदशहर। दानपुर क्षेत्र से चुनाव प्रचार कर घर लौट रहे कार सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल वार्ड 43 के जिला पंचायत सदस्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी.

बुधवार की देर रात जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र सिंह उर्फ ​​बबुआ भैया दो अन्य साथियों के साथ गठबंधन प्रत्याशी के लिए प्रचार कर घर लौट रहे थे. चौकी दौलतपुर क्षेत्र के भीमपुर कांटे पर अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. हादसे के बाद आरोपित चालक वाहन लेकर फरार हो गया। कार के टकराते ही चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया गया कि रास्ते में जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र सिंह उर्फ ​​बबुआ सिंह की मौत हो गई. बबुआ सिंह भी संपत्तियां खरीदने-बेचने का काम करता था। उन्होंने इस बार वार्ड नंबर 43 से जिला पंचायत का चुनाव जीता था. हादसे से इलाके में मातम का माहौल है. शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए लोग मृतक के घर उमड़ पड़े।

See also  दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे को जोड़ा जायेगा नोएडा एयरपोर्ट से, यूपी और हरियाणा के लोगों को होगा फायदा
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...