Home Breaking News तलाक, फ‍िर डेटिंग ऐप पर मुलाकात, प्‍यार और धोखे में नोएडा के दलजीत ने गवाएं 6.5 करोड़
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

तलाक, फ‍िर डेटिंग ऐप पर मुलाकात, प्‍यार और धोखे में नोएडा के दलजीत ने गवाएं 6.5 करोड़

Share
Share

नोएडा में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला सेक्टर-76 के एक कारोबारी का है, जिनसे ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 6.52 करोड़ रुपये की ठगी हुई. ठगी की शुरुआत एक डेटिंग ऐप से हुई दोस्ती के जरिए हुई. पीड़ित दलजीत सिंह ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, सेक्टर-36, नोएडा में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दलजीत सिंह दिल्ली की एक कंपनी के मालिक हैं. उन्होंने शिकायत में बताया कि दिसंबर 2024 में उनकी मुलाकात अनीता चौहान नाम की महिला से एक डेटिंग ऐप पर हुई. बातचीत के दौरान अनीता ने उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इसमें बिना अनुभव के भी बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है.

शुरुआत में मिला मुनाफा, फिर बढ़ता गया निवेश

पहले दलजीत ने 3.2 लाख रुपये निवेश किए, जिससे उन्हें 24,000 रुपये का लाभ हुआ. मुनाफा देखकर उन्होंने और पैसे लगाने शुरू किए. धीरे-धीरे उन्होंने कुल 6.52 करोड़ रुपये निवेश कर दिए, जिसमें से एक बड़ा हिस्सा लोन लेकर लगाया गया.

जब दलजीत ने अपना पैसा निकालना चाहा, तो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म SpreadMKT और Sprecdex.cc ने 30% सिक्योरिटी शुल्क और 61 लाख रुपये का एक्सचेंज शुल्क मांगा. तब उन्हें शक हुआ कि यह ठगी हो सकती है. जब उन्होंने अन्य पीड़ितों से संपर्क किया, तो पता चला कि कई लोग इस जालसाजी का शिकार हो चुके हैं.

सुरक्षा को लेकर चिंतित कारोबारी

शिकायत दर्ज कराने के बाद दलजीत को एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें अपनी और अपनी मां की सुरक्षा को लेकर चिंता है, क्योंकि उनके बैंक विवरण ठगों के पास पहुंच गए हैं.

See also  फोन पर दी युवती का अपहरण करने की धमकी: एक घंटे बाद हुई अचानक लापता, लड़की के पिता ने शादी से किया था इन्कार

पुलिस जांच में जुटी, बैंक खातों और वेबसाइट पर नजर

नोएडा साइबर क्राइम पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस संबंधित वेबसाइट्स और बैंक खातों को ट्रैक करने में जुटी हुई है. दलजीत सिंह ने महिला के संपर्क नंबर और सभी लेन-देन का विवरण पुलिस को सौंप दिया है.

Share

Latest Posts

Related Articles