Home Breaking News ऑटो का चालान भरने के लिए दिव्यांग चालक ने मां के बेचा मंगलसूत्र, ARTO की मदद से हर जगह हो रही तारीफ
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

ऑटो का चालान भरने के लिए दिव्यांग चालक ने मां के बेचा मंगलसूत्र, ARTO की मदद से हर जगह हो रही तारीफ

Share
Share

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के एआरटीवो आरसी भारती का मानवीय चेहरा सामने आया है. उप संभागीय परिवहन अधिकारी ने मां का मनलसूत्र बेचकर चालान जमा करने आये युवक की सच्चाई जानने के बाद अपनी सैलरी से जुर्माना भर दिया. उस युवक की गाड़ी पर 24,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया था.

महराजगंज जनपद के एआरटीओ कार्यालय में बुधवार को कुछ ऐसा हुआ, जिसे सुनने के बाद हर कोई द्रवित हो गया और एआरटीओ की प्रशंसा करने लगा. दरअसल, आर्थिक रूप से कमजोर युवक के ऑटो चालक पिता का 24500 रुपये का चालान कट गया था. मां का मंगलसूत्र बेचने के बाद भी युवक के पास रुपये कम पड़ रहे थे.

यह बात एआरटीओ आरसी भारती को जब पता चली तो उन्होंने चालान की रकम स्वयं अपने सैलरी से भर दिया और पढ़ाई छोड़ चुके युवक को पढ़ाने की पेशकश भी की. एआरटीओ कार्यालय में सिंहपुर ताल्ही गांव के विजय पहुंचे तो उन्हें परेशान देख एआरटीओ ने पास बुलाकर परेशानी का कारण पूछने लगे.

पूछने पर विजय ने बताया कि पिता राजकुमार ऑटो चलाते हैं और उन्हें एक आंख से दिखता भी कम है. 24,500 रुपये ऑटो के चालान जमा करना है. मां का मंगलसूत्र बेचने के बाद भी केवल 13 हजार रुपये ही इकट्ठा हो सके हैं. परिवार में छह बहनें हैं. पूरी कहानी सुनने के बाद एआरटीओ का दिल पिघल गया.

एआरटीओ ने चालान की पूरी रकम स्वयं जमा करने के साथ ही टेंपो का इंश्योरेंस भी कराया. हालांकि इस मामले में एआरटीओ आरसी भारती ने मीडिया में ज्यादा बयानबाजी नहीं की, केवल इतना कहा कि मैं उसकी पीड़ा सुनी और वह मुझे वाजिब लगी, इस वजह से मैंने उसका जुर्माना खुद ही भर दिया है.

See also  ताजमहल देखने कतार में लगे पर्यटक को सीआईएसफ के जवान ने बेल्ट से धोया ।
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...