Home Breaking News नोएडा में बच्ची से दुष्कर्म करने वाला आरोपी डॉक्टर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में बच्ची से दुष्कर्म करने वाला आरोपी डॉक्टर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा। कोतवाली फेज-वन पुलिस ने 10 वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपित को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। दोनों पैर में गोली लगने से आरोपित घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपित के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।

बृहस्पतिवार दोपहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक दस वर्षीय मासूम के साथ एक झोलाछाप दरिंदगी करने के बाद फरार हो गया।

बिहार का रहने वाला है आरोपी

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए सेक्टर-39 स्थित अस्पताल भेजा। आरोपित की पहचान मूलरूप से बिहार के दरभंगा जिले के शहजाद के रूप में हुई। शहजाद सेक्टर-आठ जेजे कालोनी में बतौर झोलाछाप काम करता था।

पुलिस की तीन टीम आरोपित झोलाछाप की तलाश में जुटी थीं। डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि आरोपित के सेक्टर-10 के पार्क में बने खंडहर में छिपकर बैठे होने की सूचना मिली।

पैरों में लगी गोली

शुक्रवार सुबह पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर गिरफ्तारी करने का प्रयास किया गया तो आरोपित ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शहजाद दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया। घायल को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आरोपित का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।

क्या है पूरा मामला

पेशे से लकड़ी के दरवाजों में लगने वाले कब्जे बनाने का काम करने वाले एक व्यक्ति परिवार के साथ कोतवाली क्षेत्र में किराये के मकान में रहते हैं। परिवार में तीन बेटियां भी हैं।

See also  माटी कला के हुनरमंदों को सीएम योगी ने दिया तोहफा

दस वर्षीय बेटी बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजे घर के बाहर खेल रही थी। पड़ोस में क्लीनिक चलाने वाले एक झोलाछाप शहजाद ने उसको लालच देकर क्लीनिक में बुलाया।

आरोपित ने मासूम से दुष्कर्म किया। घटना के बाद जब बच्ची खून से लथपथ हालत में घर पहुंची तो स्वजन उसे देखकर घबरा गए। बच्ची ने स्वजन को घटना के बारे में जानकारी दी।

स्वजन पड़ोसी झोलाछाप के क्लीनिक पर पहुंचे तो आरोपित मौके से फरार हो गया। घटना के बाद से स्वजन सहमे हुए हैं। पीड़िता का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...