नई दिल्ली। दिल्ली के मयूर विहार स्थित शिखर अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट से कूदकर एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने डॉक्टर के शव को कब्जे में ले लिया है और विधिवत कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि मयूर विहार स्थित एक अपार्टमेंट की पहली मंजिल से कूदकर जीबी पंत के एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली। टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि डॉक्टर पिछले कुछ दिनों से जान गंवाने वाले डॉक्टर अवसाद में चल रहे थे।