Home Breaking News अमेरिका से Noida आई 7 साल की अनिका को डॉक्टर ने मार डाला!
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

अमेरिका से Noida आई 7 साल की अनिका को डॉक्टर ने मार डाला!

Share
Share

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-113 क्षेत्र में अमेरिकी नागरिक सात वर्षीय अनिका की जलकर हुई मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने जेल में बंद आरोपित डॉक्टर के खिलाफ हत्या करने और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया है।

परिवार के साथ भारत आई थी अनिका

अमेरिका में रहने वाले पीड़ित परिवार और एनआरआई समुदाय को जल्द न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। वहीं जेल में बंद आराेपित डॉ. राहुल की इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दायर जमानत याचिका पर सुनवाई लंबित है। एनआरआई दंपती की बेटी (अमेरिकी नागरिक) अनिका पिछले वर्ष अमेरिका से परिवार के साथ भारत घूमने आई हुई थी।

अनिका अपने माता-पिता के साथ सेक्टर-74 स्थित ग्रैंड अजनारा सोसाइटी के फ्लैट में थी। 24 अक्टूबर 2022 को अनिका अपनी मां की निगरानी में पड़ोसी डॉ. राहुल के फ्लैट में गई। कुछ देर बाद अनिका की मां अपने फ्लैट में वापस आ गईं, लेकिन अनिका वहीं रह गई। कुछ देर बाद उन्हें अनिका की चीख सुनाई दी। जब अनिका की मां और अन्य पड़ोसी पहुंचे तो डॉक्टर के फ्लैट में अनिका आग की लपटों से घिरी हुई थी।

सीमा हैदर ने PM नरेंद्र मोदी और CM योगी को भेजी राखी, रक्षाबंधन को लेकर कही ये बात

मां और अनिका छोड़कर घर आ गया डॉक्टर

आरोप है कि डॉक्टर राहुल फोर्टिस अस्पताल में डॉक्टर होने के बावजूद फोर्टिस अस्पताल नोएडा और दिल्ली में बर्न यूनिट अस्पताल नहीं ले गया। वह विपरीत दिशा में बुरी तरह जली अनिका को ग्रेटर नोएडा ले गया। इसके बाद अनिका और उसकी मां को छोड़कर अस्पताल में छोड़कर वापस अपने घर नोएडा आ गया। अनिका की मां उसको सफदरजंग अस्पताल ले गईं।

See also  चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, कुछ ही देर में कार हुई जलर खाक

इस घटना के दौरान अनिका के पिता काम के सिलसिले में नोएडा से बाहर थे। 95 प्रतिशत झुलसी अनिका की हालत में सुधार न होने पर एयर एंबुलेंस से अमेरिका ले जाया गया। चार नवंबर को अनिका ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि डॉ. राहुल अपने भाई सौरभ शर्मा के प्राथमिक उपचार के बहाने दोनों को अस्पताल फोर्टिस और सफदरजंग पहुंच गया।

हत्या करने और साक्ष्य मिटाने के आरोप में चार्जशीट दाखिल

दोनों अस्पतालों में अनिका के इलाज के कागजों में हेरफेर किया और गलत जानकारी पाई गई। कोतवाली सेक्टर-113 में अनिका की बुआ मिली नाथ ने आरोपित डॉक्टर राहुल और उसके भाई सौरभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के अधिकारियों ने विवेचना बिसरख कोतवाली पुलिस को ट्रांसफर कर दी थी।

बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि आरोपित डॉक्टर राहुल के खिलाफ हत्या करने और साक्ष्य मिटाने के आरोप में आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया है। जिसके बाद अनिका के स्वजन, अमेरिका में रहने वाले उनके दोस्तों और एनआरआई समुदाय आश्वस्त हो गया है कि अनिका को जल्द न्याय मिलेगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...