Home Breaking News नोएडा में कुत्ते के साथ बर्बरता, सोसाइटी में 15वीं मंजिल से नीचे फेंका, मामला दर्ज
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में कुत्ते के साथ बर्बरता, सोसाइटी में 15वीं मंजिल से नीचे फेंका, मामला दर्ज

Share
Share

यूपी के नोएडा (Noida) में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कुत्ते को मारकर क्षत-विक्षत हालत में हाईराइज बिल्डिंग (high rise building) की 15वीं मंजिल से फेंक दिया गया. लोगों ने देखा तो सोसायटी में हड़कंप मच गया. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार को नोएडा एक्सटेंशन के बिसरख पुलिस थाना क्षेत्र में हुई. यहां सेक्टर 16बी में अजनारा होम्स में कुत्ते को मारकर फेंका गया. पुलिस का कहना है कि सोसायटी में रहने वाली कीर्ति वर्मा ने इस मामले की शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई.

नोएडा पुलिस से की गई शिकायत में कहा गया है कि फीमेल डॉग का क्षत-विक्षत शव गुरुवार सुबह एक रेजीडेंशियल टॉवर के पास मिला. कुत्ते को टॉवर की 15वीं मंजिल से फेंका गया था.

शिकायत करने वाली कीर्ति वर्मा ने कहा कि उन्हें संदेह है कि सोसायटी में रहने वाले कुछ लोग जो आवारा जानवरों को खाना खिलाने का विरोध करते हैं, वही इस कृत्य के पीछे हो सकते हैं.

पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 429 और 289 के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

See also  Nithari Kand के दोषी हुए बरी: बच्चों का दुष्कर्म कर उन्हें पकाकर खाते थे, वो खौफनाक वारदात जिसे सुनकर सिहर जाते हैं लोग
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...