Home Breaking News कुत्ते को बेरहमी से पीटा, सड़क पर पटका; क्रूरता की हदें पार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कुत्ते को बेरहमी से पीटा, सड़क पर पटका; क्रूरता की हदें पार

Share
Share

बागपत में एक कुत्ते की बुरी तरह पिटाई करते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आरोपी युवक कुत्ते को गली में पटक-पटक कर मार रहा है. युवक द्वारा की गई कुत्ते की पिटाई से उसकी कई हड्डियां टूट गईं जिसपर अब हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

युवक जब क्रूरता से इस घटना को अंजाम दे रहा था तो वहीं पास खड़ा कोई शख्स उसकी वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर रहा था. यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में जो शख्स कुत्ते की पिटाई करते हुए नजर आ रहा है उसका नाम शावेज है. आरोपी युवक की वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में रोष है. उन्होंने बड़ौत शहर कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

आरोपी का वीडियो वायरल

हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता जयकुमार ने बताया है कि आरोपी युवक दूसरे समुदाय का है और वह पहले भी कई कुत्तों को इसी तरह पीट पीटकर उन्हें मार चुका है. एक बार फिर से इसी युवक ने एक कुत्ते की बुरी तरह से पिटाई की है और कुत्ते की पिटाई करते हुए उसे मारते हुए आरोपी की वीडियो भी वायरल हो रही है. युवक की पिटाई करने से कुत्ते की कई हड्डियां टूट गयी हैं जिसका उपचार कराया जा रहा है.

See also  'LG ने मुझे बहुत गालियां दी', आतिशी ने उपराज्यपाल पर लगाया आरोप, राजनिवास ने कहा- आपकी आदत...

मामले में जांच कर रही है पुलिस

वही बड़ौत शहर कोतवाली प्रभारी संजय कुमार शर्मा का कहना है कि हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता आज बड़ौत कोतवाली में आये थे और एक युवक के खिलाफ तहरीर देकर गए हैं. उसी मामले में एक वीडियो भी वायरल बताया गया है. वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी फिलहाल जांच जारी है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...