Home Breaking News कुशीनगर के सीएचसी में नवजात का शव कुत्तों ने नोंचा, तीन महीने में दूसरी बार घटना
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कुशीनगर के सीएचसी में नवजात का शव कुत्तों ने नोंचा, तीन महीने में दूसरी बार घटना

Share
Share

पडरौना: उत्तरप्रदेश के कुशीनगर के पडरौना से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जिले के पडरौना में दुदही सीएचसी (उच्चीकृत स्वास्थ्य केंद्र) परिसर में रोंगटे खड़ा करने वाला संवेदनहीन दृश्य शनिवार सुबह 10 बजे दिखाई दिया। यहां अस्पताल परिसर में नवजात के शव को कुत्ता नोच रहा था। लेकिन अस्पताल व आवास में बैठे अधिकारी-कर्मचारी इस घटना से अनजान बने रहे। जब बगल में खेल रहे दो बच्चों ने इस दृश्य को देखा तो शोर मचाया। इसक बाद आसपास के लोग जुटे और इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन-पुलिस को दी गयी।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

सूचना मिलने के बाद पहुंचे एसडीएम ने अस्पताल में लगे सीसी कैमरे के फुटेज को देखा और जांच के आदेश दिए। इसके अलावा एसडीएम ने प्रत्यक्षदर्शी दोनों बच्चों के साथ एक ग्रामीण के भी बयान दर्ज किये। वहीं अस्पताल अधीक्षक से भी इस घटना से संबंधित आवश्यक जानकारी ली है। आपको बता दें इसके पूर्व पांच नवंबर को भी अस्पताल परिसर में ऐसी घटना सामने आई थी। तब एएनएम के निलंबन की कार्रवाई के साथ पांच कर्मचारियों का वेतन काटा गया था।

लिंक एक्सप्रेस के एसी कोच में महिला यात्री से गैंगरेप, टीटी समेत दो नामजद

बच्चों ने मचाया शोर, तब जागा अस्पताल प्रशासन

अस्पताल परिसर के बगल के रहने वाले 19 वर्षीय श्याम कुमार व 14 वर्षीय अजीत खेल रहे थे। खेलते समय बच्चों ने देखा कि एक कुत्ता नवजात का शव नोच रहा है। यह देखकर उन्होंने शोर मचाना शुरू किया तो मौके पर ग्रामीण जुट गए। तब जाकर अस्पताल परिसर में मौजूद कर्मचारी जागे और स्वीपर के साथ पहुंचे। आनन-फानन में नवजात के शव के शेष बचे अवशेष को लाकर दफन कर दिया।

See also  डाक्टर ने नर्स से की छेड़छाड़, हाथ पकड़कर ड्यूटी रूम में घसीटा और फिर..

घटना के बाद लोगों में फैला आक्रोश

बता दें इस घटना की जानकारी जैसे ही पूरे क्षेत्र मे फैली तो लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इसके बाद यह बात आला अधिकारियों तक भी पहुंची। मामला बढ़ता देखकर उपजिलाधिकारी न्यायिक तमकुहीराज विकास कुमार सीएचसी पहुंचे। वहीं इस घटना को लेकर एमओ डा. सुरेश पटारिया ने बताया कि पूरे मामले की जांच होगी। नवजात का शव कहां से और कैसे आया, इसका पता लगाया जाएगा। सामने आए तथ्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह यहां की दूसरी घटना है। इसलिए इस प्रकरण का और गंभीरता से लिया जा रहा है।

बाहर से नवजात का शव लेकर आया है कुत्ता : अधीक्षक

इस घटना के बारे में अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि सीसी कैमरे की फुटेज में कुत्ता बाहर से नवजात का शव लेकर परिसर में आता दिख रहा है। फिर भी शव कहीं आसपास का ही है, यह तो तय है। इसका पता कराया जा रहा है। आज कराए गए दोनों प्रसव में जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं और अस्पताल में ही हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...