Home Breaking News ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा, भारत ने 5 विकेट खोकर बनाए 151 रन, दूसरे दिन भी बैकफुट पर रोहित ‘ब्रिगेड’
Breaking Newsखेल

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा, भारत ने 5 विकेट खोकर बनाए 151 रन, दूसरे दिन भी बैकफुट पर रोहित ‘ब्रिगेड’

Share
Share

नई दिल्ली। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच लंदन के द ओवल में WTC फाइनल (WTC Final 2023) के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। रहाणे (29) और केएस भरत (5) नाबाद लौटे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के ऑल आउट होने के बाद भारत ने खराब शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा 15 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। वहीं, बोलैंड ने शुभमन गिल (13) को क्लीन बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया। चेतेश्वर पुजारा और कोहली 14-14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रहाणे और जडेजा के बीच 100 गेंद पर 71 रन की साझेदारी हुई। जडेजा ने तेज खेलते हुए 51 गेंद पर 48 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पांच गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।

Aaj Ka Panchang 09 June: शुक्रवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

भारतीय गेंदबाजों ने कराई वापसी

वहीं, इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले दिन की अपनी पारी 327/3 से आगे बढ़ाई। ट्रेविस हेड (146) और स्‍टीव स्मिथ (95) ने आगे खेला शुरू किया। दूसरे दिन हेड और स्मिथ के बीच नाबाद 251 रन की साझेदारी हुई थी। दूसरे दिन के पहले सत्र में स्मिथ ने अपना 31वां टेस्ट शतक पूरा किया। वहीं, हेड ने 150 रन पूरे किए।

सिराज ने लिए चार विकेट

इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की। ट्रैविस हेड को 163 रन के स्कोर पर सिराज ने आउट किया। ग्रीन को शमी ने आउट किया। स्मिथ को 121 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर बड़ी सफलता दिलाई। एलेक्स कैरी ने तेज से खेलते हुए 48 रन की पारी खेली। सिराज ने चार विकेट चटकाए। शमी और शार्दुल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले। एक विकेट जडेजा के नाम रही।

See also  जड्डू तुस्सी ग्रेट हो! जिस बैट से चौका ठोक CSK को बनाया चैंपियन, वही कर दिया गिफ्ट
Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...