Home Breaking News भारतीय मूल की जज के सामने पेश हुए डोनाल्‍ड ट्रंप कहा- ‘मैं दोषी नहीं हूं’ चुनाव नतीजों को पलटने की कोशिश से जुड़े आरोप किए खारिज
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

भारतीय मूल की जज के सामने पेश हुए डोनाल्‍ड ट्रंप कहा- ‘मैं दोषी नहीं हूं’ चुनाव नतीजों को पलटने की कोशिश से जुड़े आरोप किए खारिज

Share
Share

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार देर रात (भारतीय समयानुसार) वाशिंगटन के संघीय अदालत में 2020 राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को पलटने की साजिश के आरोपों में पेश हुए. वहीं सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें जाने दिया. साथ ही कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख 28 अगस्त दी है. वहीं कोर्ट में सुनवाई के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताया.

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक संघीय अदालत के जज मोक्सिला ने इस मामले की अगली सुनवाई अब 28 अगस्त को सुबह 10 बजे होगी. बता दें कि अगली सुनवाई पर अमेरिकी जिला जज तान्या छुटकन के सामने होगी. इस दौरान जज मोक्सिला ने ट्रंप से कहा कि तान्या छुटकन से बातचीत के बाद आपकी उपस्थिति को माफ कर दिया गया है.

गौरीकुंड हादसे में तीन शव बरामद, 19 लोग लापता, सीएम धामी ने कंट्रोल रूम से संभाला मोर्चा

कुछ शर्तों के साथ कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप को छोड़ा

रिपोर्ट के अनुसार सुनवाई के बाद डोनाल्ड ट्रंप को कुछ शर्तों के साथ छोड़ दिया गया. जज ने इस दौरान निर्देश दिया कि वह केस से जुड़े किसी भी गवाह से बात नहीं करेंगे. बात होगी तो वो सिर्फ वकील के माध्यम से ही होगी. बता दें कि यह ट्रंप के खिलाफ तीसरा आपराधिक मामला है.

चुनाव के लिए मिल सकती है राहत

वहीं पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह निर्दोष हैं और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. उन्होंने आरोप भी लगाया कि उन्हें दोबारा चुनाव जीतने के प्रयासों में असफल करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं उम्मीद है कि कोर्ट चुनाव के लिए उन्हें कुछ समय दे सकती है. बता दें कि ट्रंप अपने प्राइवेट प्लेन से गुरुवार दोपहर तीन बजे (अमेरिकी समय के अनुसार) वाशिंगटन पहुंचे थे.

See also  पति-पत्नी के बीच शारीरिक संबंध नहीं होना मानसिक प्रताड़ना, तलाक का आधार भी; हाई कोर्ट का फैसला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...