Home Breaking News डोनाल्ड ट्रंप 4 मार्च से कनाडा और मेक्सिको पर लगा सकते हैं टैरिफ, चीन से आने वाले सामान पर दोगुना लगाएंगे टैक्स
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप 4 मार्च से कनाडा और मेक्सिको पर लगा सकते हैं टैरिफ, चीन से आने वाले सामान पर दोगुना लगाएंगे टैक्स

Share
Share

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कनाडा और मेक्सिको पर मंगलवार यानी चार मार्च से शुल्क लगाने की योजना है. ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि उनका अगले मंगलवार से कनाडा और मेक्सिको पर शुल्क लगाने का इरादा है. इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन से आयातित सामान पर शुल्क की दर को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर दोगुना करने की मंशा जताई है.

ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर मंगलवार को पोस्ट में कहा कि अमेरिका में गैरकानूनी तरीके से फेंटानाइल की तस्करी हो रही है. यह अस्वीकार्य स्तर पर पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा कि आयात शुल्क से अन्य देश इस तस्करी पर लगाम लगाने के लिए मजबूर होंगे.

उन्होंने कहा कि हम इसकी अनुमति नहीं देंगे। जबतक इसे रोका नहीं जाता, प्रस्तावित शुल्क तय समय के अनुसार चार मार्च से लागू होंगे। इसके अलावा चीन पर उसी दिन से 10 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगेगा.

हालांकि अमेरिका ने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद ही टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी थी, लेकिन कुछ वजहों से उसको कुछ समय के लिए टाल दिया था. लेकिन एक बार फिर अब इस पर अमल करने की बात कही गई है. दूसरी तरफ अमेरिका ने भारत पर भी शुल्क लगाने की बात कही थी, परंतु इस दिशा में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

See also  चुनावों में मुफ्त वाली योजनाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, बन सकती है विशेषज्ञों की कमेटी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...