Home Breaking News Donald Trump की करीब ढाई साल बाद ट्विटर पर हुई वापसी, लिखा – नेवर सरेंडर
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

Donald Trump की करीब ढाई साल बाद ट्विटर पर हुई वापसी, लिखा – नेवर सरेंडर

Share
Share

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर यानी एक्स पर वापसी हो चुकी है। उन्होंने करीब 2.5 साल के लंबे अंतराल के बाद ट्वीट किया है। उन्होंने अपना मगशॉट यानी जेल से जारी की गई तस्वीर को ट्वीट किया है।

ट्विटर के नये बॉस एलन मस्क के ऐलान के बाद ट्रंप की 22 महीने बाद इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में वापसी हुई थी। मस्क ने ट्विटर पर एक पोल के जरिए लोगों से पूछा था कि क्या डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर किया जाए? इसके बाद उन्होंने ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर करने का ऐलान किया था। मस्क के ऐलान के तुरंत बाद ही ट्रंप का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर हो गया था, हालांकि वे इससे दूर रहे।

इस पूर्व सांसद के बेटे पर लगा दुष्कर्म का आरोप, कहा – बेटा हुआ ‘हनी ट्रैप’ का शिकार

आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प को अटलांटा के फुल्टन काउंटी जेल में बुकिंग प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुचलके पर रिहा कर दिया गया। जेल के रिकॉर्ड से पता चलता है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को जॉर्जिया चुनाव तोड़फोड़ मामले में गुरुवार रात को फुल्टन काउंटी जेल में गिरफ्तार कर लिया गया था। वह करीब 20 मिनट तक जेल में रहे। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार होने और जेल से रिहा होने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, “मैंने कुछ भी गलत नहीं किया।”

ट्रम्प को 200,000 अमेरिकी डॉलर के मुचलके और इस मामले के गवाहों को डराने-धमकाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग न करने सहित अन्य शर्तों के साथ रिहा कर दिया गया।

See also  Elon Musk के टेकओवर से पहले Twitter में शुरू हुई छंटनी, 100 से ज्यादा HR कर्मचारियों की छुट्टी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...